दुर्ग 01 जनवरी 2025 । हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग में स्नातक प्रथम सेमेस्टर 2024-25 की परीक्षाएं 22 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो रही है। इस परीक्षा हेतु बीए, बीकॉम, बीएससी, बीएससी गृह विज्ञान, बीबीए, बीसीए जैसे पाठ्यक्रमों के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत नियमित एवं स्वाध्यायी दोनों वर्ग के छात्रों के लिए समय सारिणी घोषित की जा चुकी है।
परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.durguniversity.ac.in का अवलोकन कर सकते है। आगे जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सहायक कुलसचिव, दिग्विजय कुमार ने बताया कि उक्त परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जा रही है। प्रथम पाली की परीक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी तथा द्वितीय पाली की परीक्षाएं अपरान्ह 2:00 बजे से प्रारंभ होंगी।
परीक्षा अवधि में यदि राज्य शासन / स्थानीय प्रशासन द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है ती नी परीक्षा निर्धारित तिथि के अनुसार ही सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की अधिकृत वेबसाइट www.durguniversity.ac.in के माध्यम से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति एवं दुर्ग संभागायुक्त सत्य नारायण रातौर एवं कुलसचिव भूपेन्द्र कुलदीप ने सभी परीक्षार्थियों को परीक्षा हेतु अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित किया है।