सीजी न्यूज ऑनलाइन 24 मई। जिम्मेदारी में ढिलाई बरतने वाले दो थाना प्रभारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शुक्रवार देर शाम लाइन अटैच कर दिया। तखतपुर टीआई देवेश राठौर पर छेड़छाड़ के मामले में फरार आरोपी शिक्षक को समय पर गिरफ्तार न करने का आरोप है, वहीं सिरगिट्टी टीआई ने जमीन विवाद की शिकायत को नजरअंदाज किया, जिससे एक व्यक्ति की हत्या हो गई। इसी मामले में सिरगिट्टी थाने की एक महिला एसआई को भी लाइन अटैच कर दिया गया है।
तखतपुर के खुड़ियाडीह स्कूल में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की शिकायत पर एफआईआर दर्ज होने के बावजूद आरोपी प्रधान पाठक अशोक कुर्रे की गिरफ्तारी में पुलिस ने लापरवाही बरती। मामले को दबाने की कोशिश के बीच जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी ने आरोपी शिक्षक की बहाली का आदेश भी दे दिया। मामले ने तूल पकड़ा तो थाना प्रभारी ने हड़बड़ी में आरोपी गिरफ्तारी की। इसी तरह सिरगिट्टी थाना इलाके के हरदीकला गांव में जमीन विवाद को लेकर दर्ज मामले में पुलिस की जांच में गंभीर चूक हुई। बिना साक्ष्यों की गहराई से जांच किए ही थाना प्रभारी और विवेचक ने एक पक्ष की शिकायत दर्ज कर ली। इसके बाद अगले ही दिन एक पक्ष के लोगों ने हमला कर एक व्यक्ति की हत्या कर दी, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।
एसएसपी की ओर से जारी आदेश के अनुसार अनिल अग्रवाल, जो अब तक अजाक थाना प्रभारी थे, को तखतपुर का नया थाना प्रभारी बनाया गया है। किशोर केंवट, कोनी थाना प्रभारी थे, अब उन्हें सिरगिट्टी की जिम्मेदारी दी गई है। रविंद्र अनंत, लाइन में थे, उन्हें अजाक थाना सौंपा गया है। राहुल तिवारी, जो एयरपोर्ट सुरक्षा में तैनात थे, अब कोनी थाना प्रभारी होंगे। इसके अलावा नवीन देवांगन को यातायात थाना भेजा गया है।