🛑 एक सप्ताह बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
दुर्ग 21 फरवरी। नगर पालिक निगम दुर्ग के निर्वाचन कार्य के दौरान कर्तव्य स्थल से बिना अनुमति के अनुपस्थित रहने वाले भूपेन्द्र गोईर (सहा. ग्रेड 3) नगर पालिक निगम दुर्ग के कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी होने के एक सप्ताह बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस संबंध में अपर कलेक्टर अरविंद एक्का ने कहा है कि अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया गया है। परंतु कार्रवाई की प्रक्रिया जारी है।

आपको बता दें कि नगर पालिक निगम दुर्ग के निर्वाचन कार्य में नगर पालिका निगम दुर्ग के सहायक ग्रेड 3 कर्मचारी भूपेन्द्र गोईर की ड्यूटी नोडल अधिकारी के अधीन कार्य करने हेतु सहयोगी के रूप लगाई थी। परंतु ई.व्ही.एम. रेंडामाईजेशन, कमिशनिंग, स्ट्रॉग रूम तक सुरक्षित परिवहन के कार्य के दौरान बिना अनुमति के कर्तव्य स्थल महिला आईटीआई से कुछ समय के लिए बिना अनुमति के अनुपस्थित थे। इसलिए भूपेंद्र के खिलाफ कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए उल्लेखित किया गया है कि बिना अनुमति के अनुपस्थित होने से निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य मे अव्यवस्था एवं व्यवधान उत्पन्न हुआ है एवं रिटर्निंग ऑफिसर के आदेशों की अवहेलना हुई। इस एवज् में सिविल सेवा अधिनियम 1965 के तहत अनुशासनात्मक एवं दंडात्मक कार्यवाही की जाए। कारण बताओं नोटिस का 24 घंटे के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने आदेशित किया गया था।
कारण बताओं नोटिस जारी किए हुए एक सप्ताह बीत जाने के बावजूद भूपेंद्र के खिलाफ रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इस संबंध में पूछे जाने पर रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा कार्यवाही नहीं किया जाना बताया गया । साथ ही कहां गया की कार्यवाही की प्रक्रिया जारी है।
परंतु निर्वाचन कार्य में जिन-जिन अधिकारियों एवं कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही की गई थी उनके खिलाफ जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर दुर्ग के द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए निलंबन की कार्रवाई की गई है।