सीजी न्यूज आनलाईन, 18 जुलाई। राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप शिक्षकों के बीएड, डीएलएड जैसे प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों में बदलाव अब जरूरी हो गया है, शिक्षक-प्रशिक्षणार्थी तथा शिक्षक-प्रशिक्षक मैदानी स्थितियों के अनुरूप पाठ्यक्रम में परिवर्तन हेतु सुझाव विश्वविद्यालय को देवें – उपरोक्त विचार पं. सुन्दर लाल शर्मा (मुक्त) विश्वविद्यालय छग बिलासपुर के कुलपति डॉ. बंश गोपाल सिंह ने क्षेत्रीय केन्द्र दुर्ग अंतर्गत मनसा शिक्षा महाविद्यालय कुरूद अध्ययन केन्द्र में बीएड प्रशिक्षणार्थियों की दस दिवसीय के कार्यशाला के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि की आसंदी से व्यक्त किये।
उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने विद्यार्थियों के अंदर के सर्वश्रेष्ठ को बाहर निकालें और उनके अनुरूप उनके व्यक्तित्व का विकास करें।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित क्षेत्रीय समन्वयक डॉ. डीएन शर्मा ने राष्ट्रीय शिक्षा निति के अनुरूप शिक्षण-कौशलों के संवर्धन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को ज्ञान की मशीन नहीं बनाना है बल्कि ज्ञान व सामाजिक संस्कृति का बोध करा उन्हें सामाजिक सरोकार वाला इंसान बनाना है। अध्ययन केन्द्र के समन्वयक संस्था के प्राचार्य डॉ. स्मिता सक्सेना अध्यक्षीय संबोधन में कार्यशाला की उपयोगिता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर शिक्षार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और प्रशिक्षण कार्यशाला के अनुभव को साझा किया। शिक्षा विभाग की प्रमुख डॉ. नमिता गौराहा ने स्वागत भाषण दिया तथा प्रशिक्षार्थी सुशील कुमार व कविता नेताम ने कार्यक्रम का संचालन किया। डॉ नम्रता भट्ट व डॉ पुष्पा शर्मा व अन्य प्राध्यापकगण इस अवसर पर उपस्थित रहे l