भिलाई नगर 01 अगस्त । 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग के निर्देशानुसार 31 जुलाई को एनसीसी इकाई द्वारा “स्वच्छता अभियान” कार्यक्रम आयोजित किया गया | जिसमे सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के एनसीसी कैडेटों ने इस अवसर पर स्वच्छता से संबंधित नुक्कड़ नाटक रूआबांधा बस्ती के चौराहे पर प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया |
साथ ही स्वच्छता अभियान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए पर रैली भी निकाली गई। सभी एनसीसी कैडेटों ने स्वच्छता पर नारे भी लगाए। एनसीसी कैडेटों के द्वारा महाविद्यालय परिसर एवं आस पास के इलाकों की साफ सफाई भी की गई।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम जी रोईमोन ने सभी एनसीसी कैडेटों के इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत अभियान ने कई लक्ष्य निर्धारित किए हैं ताकि भारत स्वच्छ और बेहतर बन सके। इसके अलावा, इसने न केवल सफाई कर्मचारियों और कर्मचारियों बल्कि देश के सभी नागरिकों को आकर्षित किया। इससे संदेश को व्यापक रूप से पहुँचाने में मदद मिलती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी घरों के लिए स्वच्छता सुविधाएँ बनाना है।
सेंट थॉमस मिशन के बिशप हिस ग्रेस एलेक्सियास मार युसेबियस, महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ. पी एस वर्गीस, प्रभारी प्रशासक रेवरेंट फादर रजी सी वर्गीस, महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. देबजानी मुखर्जी (मनोविभाग विभागाध्यक्ष), एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. सुरेखा जवादे, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष यादव ने सभी एनसीसी कैडेटों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई एवं शुभकामनाए दी। इस कार्यक्रम मे एसयूओ ज्ञानेश मिलिंद राजे, जेयूओ लिमन सोनवानी, एसयूओ दीपिका जंघेल जेयूओ अंजलि साहू एवं समस्त एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।