सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के एनसीसी इकाई द्वारा एसएससीडी गतिविधियों के तहत “पेपर बैग डे” कार्यक्रम का किया आयोजन

सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के एनसीसी इकाई द्वारा एसएससीडी गतिविधियों के तहत “पेपर बैग डे” कार्यक्रम का किया आयोजन


भिलाई नगर 22 जुलाई । 37 सीजी बटालियन एनसीसी दुर्ग के निर्देशानुसार 12 जुलाई को एसएससीडी गतिविधियों के अंतर्गत एनसीसी इकाई द्वारा “पेपर बैग डे” कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमे सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के एनसीसी कैडेटों ने न्यूज पेपर, चार्ट पेपर, और कलर पेपर के माध्यम से पेपर बैग बनाकर प्रदर्शित किया | इस कार्यक्रम मे विषय विशेषज्ञ के रूप मे सेंट थॉमस महाविद्यालय, भिलाई के सहायक प्राध्यापक चंदन पांडुरंग डेकाटे सर (शिक्षा विभाग) द्वारा एनसीसी कैडेटों को “पेपर बैग डे” कार्यक्रम पर पेपर बैग बनाना सिखाया और यह संदेश दिया की यह दिवस पर्यावरण को प्लास्टिक प्रदूषण से बचाने और लोगों को प्लास्टिक की बजाय “पेपर बैग” के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करने के लिए जरूरी है। आज के समय मे लोग प्लास्टिक का जादा इस्तेमाल करने लगे है। जो हमारे पर्यावरण के लिए हानिकारक है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के लिए प्लास्टिक बैग की तुलना मे पेपर बैग के उपयोग के फायदों के बारे मे लोगों को जागरूक करना है। सेंट थॉमस मिशन के बिशप हिस ग्रेस एलेक्सियास मार युसेबियस, महाविद्यालय के प्रशासक रेवरेंट फादर डॉ. पी एस वर्गीस, प्रभारी प्रशासक रेवरेंट फादर रजी सी वर्गीस, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एम जी रोईमोन, महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ. देबजानी मुखर्जी (मनोविभाग विभागाध्यक्ष), एनसीसी अधिकारी कैप्टन डॉ. सुरेखा जवादे, एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट संतोष यादव ने सभी एनसीसी कैडेटों को इस सफल आयोजन हेतु बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।