एनसीसी ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को भारतीय सेना में भर्ती होने के सिखाए गुर, कैडेट्स के जिज्ञासा भरे सवालों का दिया ब्रिगेडियर ने जवाब

एनसीसी ग्रुप कमांडर ने कैडेट्स को भारतीय सेना में भर्ती होने के सिखाए गुर, कैडेट्स के जिज्ञासा भरे सवालों का दिया ब्रिगेडियर ने जवाब


दुर्ग 17 दिसंबर । एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रायपुर के ग्रुप कमांडर विशिष्ट सेवा पदक ब्रिगेडियर ए के दास एवं 37 सी जी बटालियन एनसीसी दुर्ग जिले के एनसीसी कैडेट्स के मध्य परिचर्चा का आयोजन बीआईटी दुर्ग सभागार में आयोजित किया गया |

मुख्य वक्ता के रूप में मौजूद ब्रिगेडियर ए के दास द्वारा भारतीय सेना में विगत 34 वर्षों तक की गई सेवा के अनुभव कैडेट्स के साथ साझा किए ।उन्होंने कहा कि सफलता के चार मूल मंत्र है योजना एवं संगठन , सामाजिक समायोजन , सामाजिक प्रभावशीलता , गतिशीलता को विस्तार पूर्वक बताया |भारतीय सेनाओं में कैडेट्स किस प्रकार से सफलतापूर्वक चयनित हो सकते हैं उनके द्वारा छात्रों को अवगत कराया गया प्रारंभ से लेकर अंतिम तैयारी तक विशेष बिंदुओं पर कैडेट्स को एसएसबी चयन संबंधित जानकारी दी गई ।

इसके अलावा उन्होंने भारतीय सेना में अपना लक्ष्य बना चुके कैडेट्स को ज्ञान, आत्मविश्वास ,नेतृत्व, टीम कार्य , क्षमता आदि के बारे में भी जानकारी दी| 37 सी जी बटालियन एनसीसी दुर्ग के कमान अधिकारी कर्नल हेमंत दुबे द्वारा ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर ए के दास का स्वागत किया गया एवं उनके सफल मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित हुआ | इस अवसर पर एडम ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल आर सेतु माधवन उपस्थित थे । साथ ही एस एम , बी एच एम, 25 एएनओ, एनसीओ, जेसीओ एवं 250 कैडेट्स सभागार में उपस्थित थे|