भिलाई नगर 12 जुलाई। 37 छग बटालियन के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी एसडी कैडेट्स ने पेपर बैग डे मनाया । महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने सर्वप्रथम पेपर बैग डे मनाने के महत्त्व पर प्रकाश डाला व बताया कि किस प्रकार हम पर्यावरण की रक्षा हेतु जैव या हरित का ढकोसला करते हैं, पर व्यवहार में उसको उतना अपनाते नहीं हैं इसलिए इस पेपर बैग डे मनाने की जरुरत पड़ी जिसका थीम ” स्टाप बैगिंग द प्लानेट गो बायो/ग्रीन” रखा गया है।
एनसीसी अधिकारी ने कैडेट को शपथ दिलाया कि प्रत्येक कैडेट अपने पड़ोसियों, सहपाठी मित्रों व रिश्तेदारों को पेपर बैग बनाने व उसका उपयोग करने हेतु प्रोत्साहित करेंगे।
सार्जेंट विक्रम सरकार व ऋषि सोनी ने उपस्थित बाकी कैडेट को पेपर बैग बनाकर डेमो दिखाया और वेस्ट का बेस्ट उपयोग कैसे कर सकते हैं जिससे “नो प्लास्टिक यूज़” के उद्देश को प्राप्त कर पर्यावरण की रक्षा कर सकने पर अपने विचार रखे। कैडेट सोमदत्त व सचिन कुमार साहू ने अन्य कैडेटों को आवाहन किया कि खाली समय में हम वेस्ट पेपर से पेपर बेग बनाकर आत्मनिर्भर हो सकते हैं । जिससे हमारे छात्र साथी जो पार्ट टाइम जॉब करके अपने शिक्षण शुल्क की व्यवस्था करते हैं उन्हें जाॅब करने की जरुरत नहीं होगी और आगे चलकर एक व्यवसाय का स्वरुप भी इसे दे सकते हैं ।
कार्यक्रम का संचालन एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया इस अवसर पर कैडेट पुष्पेंद्र, राजीव लाल, हरीश मोटघरे ,अर्पित यादव, विकास शुक्ला व गिरिराज ने पेपर बैग बनाने में सक्रिय भूमिका निभाई ।