आईटीआई भिलाई में एनसीसी कैडेट्स एवं प्रशिक्षणार्थियों ने 50 यूनिट किया रक्तदान

आईटीआई भिलाई में एनसीसी कैडेट्स एवं प्रशिक्षणार्थियों ने 50 यूनिट किया रक्तदान


भिलाई नगर 17 दिसंबर। आईटीआई भिलाई के प्राचार्य टी. के. सातपुते के मार्गदर्शन में तथा एनसीसी कैडेट्स आईटीआई भिलाई 37 छग बंटा. एनसीसी दुर्ग के संचालन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल दुर्ग के टीम के द्वारा एंथोनी एवं टीम के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया। रक्तदान शिविर में आईटीआई के प्रशिक्षणार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

संस्था के प्राचार्य टी के सातपुते ने संबोधित करते हुए सभी को रक्तदान का महत्व के विषय में तथा रक्तदान के फायदे के बारे में बताया और उनका उत्साहवर्धन किया इस रक्तदान शिविर में आईटीआई भिलाई संस्था की तरफ से 50 यूनिट रक्तदान किया गया।

इस शिविर के संचालन में एनसीसी अधिकारी कैप्टन चंद्रकांत साहू एनएसएस अधिकारी किशोर वर्मा छात्रावास अधीक्षक प्रमुख रजक ने सहयोग प्रदान किया एवं संस्था की प्रशिक्षण अधिकारियों द्वारा अपने प्रशिक्षणार्थियों को रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।