एनसीसी कैडेटों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस

एनसीसी कैडेटों व एनएसएस स्वयंसेवकों ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस


भिलाई नगर 12 जनवरी 2025। 37 छ०ग० बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के निर्देशानुसार आज स्वामी विवेकानन्द जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर के एनसीसी इकाई के द्वारा आयोजित किया गया।

जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनय शर्मा व विशेष अतिथि 37 छग बटालियन एनसीसी दुर्ग के पीआई नायब सूबेदार महेंद्र तमांग व हवलदार राबिन पोंडियाल थे । राष्ट्रीय युवा दिवस पर सर्वप्रथम एनसीसी एसडी कैडेटों ने महाविद्यालय के विवेकानंद परिसर में स्थित स्वामी जी के स्टेच्यू व परिसर की साफ सफाई की। उसके पश्चात मुख्य अतिथि व विशेष अतिथि द्वारा स्वामी विवेकानन्द जी की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया।मुख्य अतिथि डॉ० विनय शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा राष्ट्र निर्माण में बहुत बड़ा योगदान देते हैं आपके अंदर की ताकत है आप हर समस्या का हंसकर व डटकर मुकाबला कर सकते हैं,युवा वर्ग ही स्वामी जी प्रेरणा व मार्गदर्शन से भारतीय संस्कृति की रक्षा करते हुए इसे आगे बढ़ा सकते हैं।


इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने कहा कि युवा को अगर उल्टे क्रम में लिखें तो वायु हो जाता है जिसका अर्थ है कि युवा अपनी शक्ति का सही उपयोग कर वायु की दिशा बदल सकता है।
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में एनसीसी के बारह कैडेटों ने राष्ट्रीय युवा दिवस व स्वामी विवेकानंद जयंती पर अपने विचार रखे। जिसमें प्रमुख रूप से एसयूओ जयकुमार, जेयूओ भावेश पटेल, सार्जेंट विक्रम, ऋषि सोनी, कैडेट मुकेश, दुष्यंत, नागेश्वर , पुष्पेंद्र,अर्पित, हरीश मोटघरे , विकास व हेमावती पटेल ने अपने विचार प्रभावी रूप से रखे।
इस अवसर पर 8 सीजी गर्ल्स बटालियन के 12कैडेट व एन एस एस के 30 स्वयं सेवक उपस्थित रहे। समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने किया व धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डाॅ० अनिर्बन चौधरी ने किया।