दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती इलाके में नक्सली मुठभेड़, मारे गए 9 नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद, फायरिंग जारी

दंतेवाड़ा बीजापुर सीमावर्ती इलाके में नक्सली मुठभेड़, मारे गए 9 नक्सली, भारी मात्रा में हथियार बरामद, फायरिंग जारी


सीजी न्यूज ऑनलाइन, 03 सितंबर। दंतेवाड़ा और बीजापुर सीमावर्ती इलाके में मंगलवार को नक्सल मुठभेड़ में 9 नक्सलियों के मारे गए। सुरक्षा बलों को भारी संख्या में हथियार भी मिले हैं।

बताया गया कि दंतेवाड़ा और बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में पश्चिम बस्तर डिविजन के नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली। इसके बाद सर्चिग अभियान शुरू हुआ, और डीआरएफ व पैरामिलिट्री फोर्स का अमला वहां पहुंचा। इसके बाद दोनों तरफ से जमकर फायरिंग हुई।

9 नक्सलियों के मारे जाने की खबर मिली है। इसकी पुष्टि भी हो चुकी है। मारे गए नक्सली वर्दीधारी थे। इन सबके शवों की बरामदगी हो चुकी है। नक्सल मुठभेड़ सुबह 9.30 बजे से शुरू हुई थी। घटनास्थल से एसएलआर, रायफल और 315 बोर के रायफल हथियार सहित बड़ी मात्रा में नक्सल सामग्री भी पाए गए हैं। अभियान में शामिल सभी जवान सुरक्षित हैं।

समाचार लिखे जाने तक सर्चिग अभियान चल रहा है। फायरिंग रूक-रूककर चल रही है। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद नक्सलियों के खिलाफ प्रभावित राज्यों में अभियान तेज हुआ है। इसमें पैरामिलिट्री फोर्स पूरा सहयोग कर रही है। हाल के दिनों में नक्सलियों के खिलाफ बड़ा ऑपरेशन है।