सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 26 फरवरी। छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के ओरछा में नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है, जिसमें एक जवान शहीद हो गया। जवान सीएएफ 16वीं बटालियन का प्रधान आरक्षक संजय लकड़ा बताया गया है।
घटना के बारे में जानकारी मिली है कि ओरछा पोटा केबिन के पास नक्सलियो ने बैनर, पोस्टर लगाए थे। इस पर सर्चिंग के लिए जवानों की टीम पहुंची थी। इसी बीच ब्लॉस्ट हुआ। एक अन्य जवान को हल्की चोट आई है। इधर जगरगुंडा इलाके में कल हुए नक्सली हमले के बीच माओवादियों ने प्रेस नोट जारी कर सरकार पर आरोप लगाया है कि वह पूरे बस्तर को पुलिस कैम्प में तब्दील कर रही है। माओवादियों के दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि चार महीनों में कुल 9 कैम्प खोलकर इलाके में युद्ध का माहौल तैयार किया जा रहा है। अत्याधुनिक सैन्य हेलीकॉप्टर, ड्रोन व टोही विमानों की मदद से इलाके की निगरानी की जा रही है। मिनपा कैम्प सहित अन्य थानों व कैंपों में फायरिंग व बमबारी का रिहर्सल करने के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार पर हवाई हमले तेज करने की तैयारी करने का भी आरोप प्रेस नोट में लगाया गया है। इसके आलावा मिर्च तोड़ने व मजदूरी के लिए तेलंगाना तथा आंध्र प्रदेश जाने वाले मजदूरों को नक्सलियों के नाम पर गिरफ्तार करने का भी आरोप लगाया गया है।
बैनर पोस्टर सर्चिंग में लगे जवानों पर नक्सली ब्लास्ट 🛑 एक जवान शहीद, छत्तीसगढ़ में दो दिनों के भीतर पांचवीं मौत