राज्य में नक्सलवाद ले रहा अंतिम सांस, PM व HM का संकल्प होगा पूरा – CM साय

राज्य में नक्सलवाद ले रहा अंतिम सांस, PM व HM का संकल्प होगा पूरा – CM साय


🔴 मुख्यमंत्री ने भिलाई भाजपा के नवनिर्मित जिला कार्यालय का किया लोकार्पण

भिलाई नगर 18 अगस्त। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद के खात्मे का संकल्प लिया है वह जरूर पूरा होगा। उपरोक्त बातें आज प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भिलाई भाजपा के जिला कार्यालय के लोकार्पण के अवसर पर कही।
भारतीय जनता पार्टी जिला भिलाई के नवनिर्मित जिला कार्यालय का लोकार्पण भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव, उपमुख्यमंत्री अरुण साव, संगठन महामंत्री पवन साय पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे विधायक संगठन के पदाधिकारी जिले के देवतुल्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में जिला कार्यालय का लोकार्पण कार्यक्रम संपन्न हुआ है। जिले के समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं इस नए कार्यालय से नए उत्साह के साथ भाजपा कार्यकर्ता कार्य करेंगे।

PM एवं HM का संकल्प होगा पूरा

नक्सलवाद के सवाल पर मुख्यमंत्री विष्णु देव ने कहा कि सरकार के कार्यकाल को 20 माह पूर्ण हो रहे हैं और इन 20 माह में हमारे यहां के जवानों ने नक्सलवाद के खिलाफ मजबूती के साथ लड़ाई लड़ी है। आज इसकी प्रशंसा पूरे देश में हो रही है। डबल इंजन की सरकार उसका भी लाभ मिल रहा है। हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोनों के 31 मार्च 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद के समाप्ति का संकल्प लिया है। हमें पूरा भरोसा है कि उनका यह संकल्प निश्चित रूप से पूरा होगा।

नक्सलियों की टूटी कमर

प्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन हो रहे हैं। उनमें सफलता भी जवानों को मिल रही है और सभी लोग स्वीकार कर रहे हैं कि हमारी ओर से बहुत कम कैजुअल्टी हो रही है जबकि नक्सलवाद सारे के सारे न्यूट्रलाइज हो रहे हैं सबसे बड़ा नक्सली बसवा राजू भी न्यूट्रलाइज हो चुका है नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है। नक्सलवाद अंतिम सांस ले रहा है मुझे पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का संकल्प जरूर पूरा होगा।

16000 मेडिकल स्टाफ के सड़क पर बैठकर आंदोलन करने के सवाल पर कहा कि हर क्षेत्र में 20 माह में अच्छा काम हमारी सरकार ने किया है थोड़ी बहुत समस्याएं होती है घर परिवार में भी समस्याएं आती है शीघ्र ही दूर हो जाएगी।