भिलाई नगर 13 नवंबर। एनसीवीटी, डीजीटी, नई दिल्ली से संबद्ध प्रिज्म प्राइवेट आईटीआई महकाखुर्द, उतई गनियारी रोड, उतई के द्वारा मंथन 2024 के तहत राष्ट्रीय संगोष्ठी “Bridging the Skill Gap: How ITI can address industry needs”. का आयोजन 13 नवंबर को किया गया है। उद्घाटन सत्र दोपहर 02:00 बजे प्रारंभ होगा जिसका विषय है उद्योग की जरूरतों को समझना। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि सतीश पुरी निदेशक पुरी आईटीआई, भिलाई
पैनल वक्ता: शैलेश कुमार दशोरे पूर्व. महाप्रबंधक भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई, आर. अनिल कुमार पूर्व डीजीएम भिलाई इस्पात संयंत्र, भिलाई एवं डॉ हुलास चौहान असिस्टेंट प्रोफेसर भारतीय विश्वविद्यालय होंगे।