
रायपुर 26 नवंबर । दाऊ वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय से संबद्ध दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय रायपुर में आज ‘डॉ. वर्गीज कुरियन’ (भारत के ‘मिल्क मैन’) की जयंती के अवसर पर नेशनल मिल्क डे मनाया गया एवं रैली भी निकाली गई। महाविद्यालय में संविधान दिवस के अवसर पर उद्देशिका का पाठ भी किया गया।

भारत में श्वेत क्रांति के जनक ‘डॉ. वर्गीज कुरियन’ की जयंती के अवसर पर नेशनल मिल्क डे मनाया जाता है। रायपुर स्थित राज्य के एकमात्र दुग्ध विज्ञान एवं खाद्य प्रौद्योगिकी महाविद्यालय में राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । सर्वप्रथम कॉलेज के डीन डॉ एके त्रिपाठी के द्वारा रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया गया। रैली के माध्यम से कॉलेज के छात्र छात्राओं के द्वारा दूध के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया। रैली के महाविद्यालय लौटने के पश्चात संविधान दिवस के अवसर पर उद्देशिका का पठन किया गया।

