भिलाई नगर 12 फरवरी। ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान भिलाई दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा राष्ट्रीय ज्योतिष शोध सम्मेलन का आयोजन कला मंदिर सिविक सेंटर भिलाई जिला-दुर्ग में 16 फरवरी 2025 को किया जा रहा है। यह सम्मेलन ज्योतिष के क्षेत्र में राज्य एवं देश के विभिन्न राज्यो से आये विद्वान ज्योतिषियों के लिए उनके द्वारा किए गए शोध एवं अनुभव को वैज्ञानिक दृष्टिकोण से साझा करने के लिए एक उल्लेखनीय मंच प्रदान करेगा।

यह बाते प्रेस वार्ता मे संस्था के संरक्षक उमेश तिलंगिया,जीडी स्वर्णकार कार्यकारिणी अध्यक्ष, नन्द लाल चौधरी महासचिव ने बताया कि इस अवसर पर स्मारिका के रूप में ज्योतिष दर्शन पत्रिका का प्रकाशन करने जा रहे है। पत्रिका में शामिल लेख एवं शोध सभी के लिए मार्गदर्शी एवं उपयोगी होगे।ज्योतिष विज्ञान शोध संस्थान द्वारा आम जनो तक ज्योतिष की पहुंच सुनिश्चित करने एवं जीवन को सरल एवं परिणाममूलक बनाने के लिए सम्मेलन के दिन 16 फरवरी 2025 को विद्वान ज्योतिषियों के माध्यम से निःशुल्क ज्योतिषीय परामर्श दिया जावेगा। निःशुल्क परामर्श का लाभ भिलाई दुर्ग शहर के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए प्रतिभागियों/अतिथिजनो एवं आम नागरीको को प्राप्त होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन में संस्थान के पदाधिकारियों, सभी सदस्यगणो, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग प्रदान करने के लिए आप सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रदर्शित करते है।
प्रेस वार्ता मे विजय कान्त महती, उमेश तिलागिया,जी-डी स्वर्णकार, पी. विश्वेकर, दादाराव बोरोडे, शेखर आर जी, राजेन्द्र कसेर, सुधाकर,आशा वर्मा, श्रीपती चमेली सिन्हा, नवीन शाहजो, नन्दलाल चौधरी मौजूद रहे।