छत्तीसगढ़ प्रदेश में हत्या कर उसी के मोबाइल से ली नग्न तस्वीरें, पुलिस डाॅग "रूबी" ने पहुंचाया आरोपियों तक, तीन गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ प्रदेश में हत्या कर उसी के मोबाइल से ली नग्न तस्वीरें, पुलिस डाॅग "रूबी" ने पहुंचाया आरोपियों तक, तीन गिरफ्तार


छत्तीसगढ़ प्रदेश में हत्या कर उसी के मोबाइल से ली नग्न तस्वीरें, पुलिस डाॅग “रूबी” ने पहुंचाया आरोपियों तक, तीन गिरफ्तार

​​​​​​​रायगढ़, 19 जून। रायगढ़ में बहुचर्चित काजल मसंद (23 वर्ष) हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया। इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक दुष्कर्म की नीयत से आरोपी घर में घुसे थे, पर सफल नहीं हुए। पत्थर से उसका सिर कुचल कर हत्या कर दी, इसके बाद काजल के ही मोबाइल से उसकी तस्वीरें खींची। इसी के आधार पर पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और डॉग रूबी की मदद से आरोपियों तक पहुंच गई।

गौरतलब हो कि चक्रधर नगर के स्वास्तिक विहार कॉलोनी स्थित घर में 14 जून की दोपहर काजल मसंद (23 वर्ष) का शव मिला था। काजल की बड़ी बहन की शादी हो चुकी थी। घर में सिर्फ काजल और उसकी मां ही रहते थे। काजल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। वह रोज अपनी मां को सुबह उनके कार्यस्थल पर छोड़ने जाती और फिर शाम को लेने जाती थी। वहीं पास में रहने वाला रामभरोसे चौहान काजल पर बुरी नीयत रखता था। घटना वाले दिन राम भरोसे ने अपने दो अन्य साथियों गोपाल उर्फ नानू साहू और भानु उर्फ मोनू सोनवानी के साथ जमकर शराब पी। इसके बाद तीनों काजल के घर के पास ही खड़े थे। तभी रोज की तरह काजल अपनी मां को छोड़कर घर लौटी। उसका पीछा करते हुए तीनों पहुंचे और खिड़की से देखा तो काजल मोबाइल पर बातें कर रही थी। दरवाजा अंदर से नहीं बंद होने के चलते तीनों घर में घुस गए और काजल से जबरदस्ती करने लगे। काजल ने विरोध किया और शोर मचाया तो आरोपियों को लगा कि वह अपने मंसूबे में कामयाब नहीं पाएंगे। रामभरोसे बाहर आया और वहां से पत्थर लेकर घर में घुसा काजल का सिर कुचलकर हत्या कर दी। आरोपियों ने काजल के कपड़े उतारे और उसके ही मोबाइल से नग्न तस्वीरें ली। इसके बाद सभी वहां से भाग निकले। दोपहर में काजल की मां ने उसे कई कॉल किया लेकिन बात नहीं हुई। उन्होंने पड़ोसी को घर भेजा तो हत्या का पता चला। पुलिस ने बताया कि काजल और उसकी मां के मोबाइल पर एक ही जीमेल का अकाउंट एक्टिव है। काजल के मोबाइल से फोटो लेने के कारण, वो उसकी मां के पास भी पहुंच गई हालांकि पुलिस को काजल का मोबाइल नहीं मिला। उन तस्वीरों को देखने के बाद घटना स्थल पर पहले और बाद में अंतर दिखा। यहीं से पुलिस को पहला सबूत मिला। इसके बाद पुलिस ने पूछताछ के साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। पुलिस ने डॉग रूबी की भी मदद ली। वह सूंघते हुए राम भरोसे तक पहुंची, लेकिन तब सबूत नहीं थे। फिर सीसीटीवी की जांच के दौरान पुलिस को उसमें राम भरोसे दिखाई दिया। पुलिस ने राम भरोसे की डिटेल निकाली। डॉग रूबी आरोपी राम भरोसे के पास ही जाकर रुक जाती थी। पुलिस ने राम भरोसे को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में उसने साथियों के साथ वारदात की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद घर से एक थैला और वहां रखे डेढ़ हजार रुपए व काजल का मोबाइल लेकर भागे थे। एक तौलिया में पत्थर को लपेट कर साथ ले गए। अटल आवास में तीनों ने रुपए बांटे और थैला व बाकी सामान वहीं फेंक दिया जबकि मोबाइल को आरोपी त्रिभुवन ने पचधारी में फेंक देने की बात बताया। पुलिस ने रूबी की मदद से सारा सामान बरामद कर लिया है हालांकि काजल का मोबाइल अब तक नहीं मिल सका है।