संगीतज्ञ निलेश डहरे हत्याकांड का दसवां आरोपी गिरफ्तार, सिमगा से स्मृति नगर पुलिस ने पकड़ा
भिलाई नगर 12 नवंबर । संगीतज्ञ निलेश डहरे हत्या का फरार दसवें आरोपी को स्मृति नगर पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया । आरोपी को कल सिमगा बलोदा बाजार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
स्मृति नगर चौकी प्रभारी युवराज देशमुख ने बताया कि 17 अक्टूबर को निलेश डहरे की हत्या उसी के दोस्तों के द्वारा की गई थी । पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर पता तलाश कर गुमशुदा निलेश डेहरे पिता स्व. नरेन्द्र डेहरे उम्र 23 साल निवासी सुरखी थाना दाढ़ी जिला बेमेतरा हाल निवास स्मृतिनगर भिलाई को आरोपी अमरदीप उर्फ मोन्टू महेश्वरी, हरेन्द्र उर्फ फोकली महेश्वरी, वरूण सोनकर, भोजराम निषाद, मनीष राव गायकवाड, भूपत साहू, हरिश उर्फ राजा निषाद, अभिषेक जघेल, अभिषेक एक्का, नईम खान के द्वारा हत्या कर लाश को कई टुकड़ो में कर अलग-अलग स्थान पर फेका गया था । थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्र. – 1101 / 2022 धारा 302, 364, 201 120बी, 147,148,342, 109 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों में से 09 आरोपी पूर्व से गिरफ्तार है जिनसे गुमशुदा के शव के धड़ से कमर तक हिस्से का बरामद कर तथा हत्या करने में प्रयुक्त कुलहाड़ी, लाठी, चाकू, पाइप, पर्सा, रॉड को तथा मृतक के एक्टीवा, लाश को ठिकाना लगाने में मोटर सायकल व अपहरण करने में किराये में ली गयी आर्टिका कार को जप्त किया गया है। प्रकरण के आरोपी नईम खान लगातार फरार चल रहा था। 11 नवंबर को मुखबीर सूचना पर सिमगा जिला बलौदाबाजार जाकर गिरफ्तार किया गया । आरोपी नईम खान पिता सलीम खान उम्र 25 साल निवासी इमामबाड़ा सिमगा जिला बलौदाबाजार काफी शातिर किस्म का अपराधी है जो मोन्टू के मोटिवेशन गैंग का सक्रिय सदस्य था, आसपास करीब 20-25 गांव में काफी आतंक फैला रखा था जिसे गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर ज्युडिशियल रिमाण्ड हासिल किया जाता है। आरोपी नईम खान की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी सुपेला निरीक्षक दुर्गेश शर्मा, चौकी प्रभारी स्मृतिनगर उप निरीक्षक युवराज देशमुख, उप निरीक्षक एल.एस.वर्मा, आरक्षक आशीष यादव, जयनारायण यादव, संजीव ओझा का भूमिका सराहनीय रहा।