सीजी न्यूज ऑनलाइन 01 अप्रैल। जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोंगादरहा में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां की वर्तमान सरपंच प्रभावती सिदार को अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में नहाते वक्त धारदार हथियार से हमला कर गला रेंत दिया।
यह घटना मंगलवार दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए। इस दौरान घर पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं था। हत्या की जानकारी मिलने के बाद सरपंच के परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
परिजनों ने तत्काल प्रभावती सिदार को कोतबा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।