खुर्सीपार में विवाद के दौरान बीच बचाव करने वाले युवक की हत्या

खुर्सीपार में विवाद के दौरान बीच बचाव करने वाले युवक की हत्या


🔴हत्यारा पड़ोसी फरार, जांच में जुटी पुलिस

भिलाई नगर 18 सितंबर। खुर्सीपार थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीती देर रात्रि आपसी विवाद के दौरान बीच-बचाव कर रहे युवक की आरोपी पड़ोसी ने बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। जानलेवा हमले के दौरान आरोपी के द्वारा लोहे के रॉड से मृतक के सिर पर हमला किया। खुर्सीपार पुलिस के द्वारा हत्या का अपराध पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना की जा रही है। घटना के बाद से आरोपी का फरार होना बताया गया है।

जिला पुलिस प्रवक्ता सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि होटल पड्डा प्राइड के पीछे स्थित राजेंद्र नगर खुर्सीपार में एक दूसरे के प्रेम एवं सुरेश महानंदा पड़ौसी है। दोनों ही पेशे से ड्राइवर हैं। दोनों ही आपस में दोस्त हैं। परंतु कल रात को किसी बात को लेकर दोनों के मध्य विवाद हो रहा था। इस दौरान तीसरा व्यक्ति कामेश राव 32 वर्ष पहुंच। दोनों के मध्य हो रहा झगड़े को बीच बचाव करके छुड़ा दिया। इसके बाद तीनों ही अपने-अपने घर चले गए। एस कामेश राव भी दोनों का पड़ोसी है। और गाड़ियों की लोडिंग अनलोडिंग के कार्य का सुपरवाइजर भी है। परंतु देर रात्रि 11:30 के लगभग सुरेश महानंदा दो घर छोड़कर रहने वाले एस कामेश राव के घर पहुंच गया। कामेश के बीच बचाव करने से नाराज होकर फिर से विवाद करते हुए लोहे के रोड से उसके सिर पर हमला कर दिया। इस जानलेवा हमले से कामेश गिर पड़ा। जिसे तत्काल शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला लाया गया। जहां डॉक्टरों ने कामेश की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर कर दिया। जहां कामेश की मौत हो गई। इधर घटना के बाद आरोपी सुरेश महानंदा फरार हो गया। सूचना मिलने पर खुर्सीपार पुलिस के द्वारा आरोपी सुरेश महानंदा के खिलाफ अपराध कायम कर मामले की विवेचना की जा रही है।