🔴उतई बस स्टैंड में मिली थी बॉडी, शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पांच हिरासत में
दुर्ग, 07 नवंबर। उतई थाना क्षेत्र में लेबर कांट्रेक्टर के भाई की साथ में कार्यरत अन्य कर्मचारियों के द्वारा पीट-पीट कर हत्या कर दी। उतई पुलिस ने इस मामले में पांच आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। घटना 5 नवंबर के शाम की बताई गई है। हत्या का खुलासा शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर हुआ।
एसडीओपी पाटन अनूप लकड़ा ने बताया कि गया बिहार के मूल निवासी लेबर कांट्रेक्टर सोनू रजक का काम डूंडेरा उतई के पांडे आरा मिल में चल रहा था। सोनू रजक का छोटा भाई राहुल कुमार रजक साथ में काम करता था। राहुल कुमार रजक उम्र 25 से 27 वर्ष के द्वारा कार्य स्थल पर अन्य कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के कारण सभी कर्मचारी परेशान थे। सभी ने आपस में तय किया कि सोनू रजक की ठेकेदारी में कार्य नहीं करना है। राहुल रजक के दुर्व्यवहार की शिकायत आरा मिल मालिक से की गई। इस पर पांडे आरा मिल के संचालक के द्वारा ठेकेदार सोनू रजक को हटा दिया गया। जिसके कारण सोनू रजक अपने मूल निवास बिहार चला गया। परंतु राहुल कुमार रजक अपने बड़े भाई के साथ नहीं गया। आरा मिल के अंदर बने स्टाफ क्वार्टर में ही रुका हुआ था। बुधवार की रात्रि राहुल के द्वारा कमरे में जमकर शराब पी गई। किस दौरान अन्य कर्मचारी भी पहुंच गए तथा राहुल को कमरे से बाहर निकाल कर कर्मचारियों के द्वारा जमकर उसकी पिटाई की गई। मार खाने के बाद राहुल ने उन्हें कर्मचारियों को उतई बस स्टैंड छोड़ने कहा। मारपीट के बाद कर्मचारियों ने राहुल को बस स्टैंड छोड़ दिया। परंतु बस स्टैंड में शव पड़े होने की सूचना पर उतई पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया था। बाहर से बॉडी में कोई चोट के निशान नहीं दिखाने के कारण पुलिस के द्वारा प्रकरण को गंभीरता पूर्वक नहीं लिया गया।
शॉर्ट पीएम रिपोर्ट से हुआ हत्या का खुलासा
6 नवंबर की शाम को शार्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण अंदरूनी चोट होना बताया गया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर उतई पुलिस के द्वारा तत्काल हत्या का मामला दर्ज कर देर रात को ही घटना से संबंधित पांच आरोपियों को हिरासत में लेकर पछता शुरू कर दी गई।


