आरपीएफ दुर्ग द्वारा पकड़े गए संदिग्ध को लेने पहुंची मुंबई पुलिस

आरपीएफ दुर्ग द्वारा पकड़े गए संदिग्ध को लेने पहुंची मुंबई पुलिस


🛑 मुंबई का रहने वाला, क्रिमिनल रिकॉर्ड भी

भिलाई नगर 19 जनवरी। एक्टर सैफ अली खान के संदिग्ध हमलावर को लेने के लिए देर रात मुंबई पुलिस दुर्ग स्टेशन स्थित आरपीएफ पोस्ट पहुंच गई है। पुलिस टीम को एसआई प्रदीप फुंडे लीड कर रहे हैं।
एसआई प्रदीप फुंडे मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि मुंबई पुलिस को लीड मिली थी और उसी के आधार पर आरपीएफ दुर्ग को इनफॉरमेशन एवं फोटो भेजा गया था। उसी के आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन के जनरल बोगी से हिरासत में लिया गया। जिसे साथ ले जाने के लिए मुंबई पुलिस पहुंची है। यह पूरा मामला इन्वेस्टिगेशन का है। मुंबई पुलिस इसी पर काम कर रही है। इस संबंध में विवेचना के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। पकड़े गए संदिग्ध से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के पास आज ही संदिग्ध व्यक्ति को मुंबई ले जाया जाएगा। उन्होंने यह स्वीकार किया कि आरपीएफ को जो फोटो भेजा गया था पकड़ा गया व्यक्ति वही है।

मुंबई का रहने वाला संदिग्ध

मुंबई से दुर्ग पहुंचे एसआई प्रदीप ने मीडिया को बताया कि आरपीएफ दुर्ग द्वारा जिस व्यक्ति को शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से पकड़ा गया है वह मुंबई का ही रहने वाला है। जिसका क्रिमिनल रिकॉर्ड भी है। फिलहाल पूछताछ जारी है। जांच होने के बाद ही खुलासा किया जा सकेगा।

आरपीएफ दुर्ग प्रभारी संजीव सिन्हा ने कहा कि रेलवे पुलिस द्वारा प्रारंभिक पूछताछ के दौरान संदिग्ध ने खुलासा किया कि वह मुंबई का रहने वाला है और अपने एक रिश्तेदार से मिलने के लिए बिलासपुर जा रहा था। पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि संदिग्ध मुंबई के कोलाबा इलाके में रहता है और उसे बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया था।

बता दें कि एक्टर सैफ अली खान पर हमला गुरुवार तड़के बांद्रा स्थित उनके घर पर चाकू से हुआ था। सैफ अली खान को एक ऑटोरिक्शा में लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी की गई और वह खतरे से बाहर हैं।