भिलाई नगर 20 मई। हाउसिंग बोर्ड औद्योगिक क्षेत्र भिलाई निवासी श्रीमती संतोष गुप्ता (पत्नी स्व. अरुण देव गुप्ता ) का 73 वर्ष की आयु में सोमवार 19 मई को निधन हो गया। वे अरविंद कुमार गुप्ता और संदीप गुप्ता सुरुचि अग्रवाल ( बेटी) की मां एवं सुनीता गुप्ता की सास थीं। उनका अंतिम संस्कार रामनगर मुक्तिधाम में 19 मई को कर दिया गया है।