भिलाई नगर 29 मार्च । चौथी श्री साईं क्लासिक मिस्टर छत्तीसगढ़, मेन्स फिजिक एवं मिस्टर भिलाई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता का आयोजन शनिवार, 30 मार्च को संध्या 5:30 बजे से पॉवर जिम, सेक्टर-6, भिलाई में किया गया है । इस प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को कुल एक लाख रूपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
मिस्टर छत्तीसगढ़ बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता :- 55, 60, 65, 70, 75, 80 किलो वजन वर्ग समूह में होगी जिसमें खिलाड़ियों का बॉडी वेट दोपहर 2 से 4 बजे तक लिया जाएगा।
इस प्रतियोगिता में प्रथम/द्वितिय/तृतीय स्थान प्राप्त विजेता खिलाड़ियों को नकद राशि / पदक एवं प्रमाण-पत्र से पुरस्कृत किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि सभी वजन वर्गों के बीच फाइनल मुकाबला में सर्वश्रेष्ठ विजेता बॉडी बिल्डर को मिस्टर छत्तीसगढ़ के खिताब से नवाजा जाएगा ।
मिस्टर भिलाई बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भिलाई के स्थानीय खिलाड़ी ही भाग ले सकेंगे जिसमें बेस्ट पॉच खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा मेन्स फिजिक बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के बेस्ट 10 खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा ।
इस प्रतियोगिता में दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़, चांपा, कांकेर, बस्तर, कवर्धा, धमतरी, जगदलपुर आदि जिलों के 150 खिलाड़ियों एवं आफिशियल्स के भाग लेने की पुष्टी हुई है ।
इस राज्य प्रतियोगिता के आधार पर विजेता खिलाड़ियों का चयन शिर्डी (महाराष्ट्र) में 27 व 28 अप्रैल को आयोजित मिस्टर इण्डिया बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु छत्तीसगढ़ टीम में किया जाएगा । यह जानकारी कृष्णा साहू) महासचिव, छत्तीसगढ़ एवं पूर्व मिस्टर इंडिया ने दी ।
प्रति, श्रीमान सम्पादक समस्त प्रिन्ट / इलेक्ट्रिानिक मिडिया