माँ हीराबेन अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, अहमदाबाद के लिए निकले पीएम मोदी

<em>माँ हीराबेन अस्पताल में भर्ती, हालत स्थिर, अहमदाबाद के लिए निकले पीएम मोदी</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 28 दिसंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माँ हीराबेन को आज अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती किया गया है। यूएन मेहता इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर ने एक बयान जारी कर कहा है कि हीराबेन की हालत अभी स्थिर है।
गौरतलब हो कि 18 जून को प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी माँ का 100वाँ जन्मदिन मनाया था। पीएम मोदी अपनी माँ के सौ बरस पूरे होने पर गांधी नगर गए थे। हीरा बेन के 100 बरस पूरे होने पर पीएम मोदी ने एक भावुक ब्लॉग भी लिखा था, अपने ब्लॉग में पीएम मोदी ने लिखा था कि ”आज मैं अपनी ख़ुशी, अपना सौभाग्य, आप सबसे साझा करना चाहता हूँ। मेरी माँ, हीराबा आज 18 जून को अपने सौवें वर्ष में प्रवेश कर रही हैं। यानि उनका जन्म शताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है, पिताजी आज होते, तो पिछले सप्ताह वो भी 100 वर्ष के हो गए होते। यानि 2022 एक ऐसा वर्ष है, जब मेरी माँ का जन्मशताब्दी वर्ष प्रारंभ हो रहा है और इसी साल मेरे पिताजी का जन्मशताब्दी वर्ष पूर्ण हुआ है।” पीएम मोदी ने लिखा था, आज मेरे जीवन में जो कुछ भी अच्छा है, मेरे व्यक्तित्व में जो कुछ भी अच्छा है, वो माँ और पिताजी की ही देन है. आज जब मैं यहां दिल्ली में बैठा हूँ, तो कितना कुछ पुराना याद आ रहा है।
गुजरात सीएम सहित अनेक सांसद अहमदाबाद पहुंच गए हैं। पीएम मोदी भी गुजरात के लिए निकल चुके हैं।