छत्तीसगढ़ सक्रिय हुआ मानसून : कई जिलों में बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट जारी

छत्तीसगढ़ सक्रिय हुआ मानसून : कई जिलों में बारिश व बिजली गिरने का अलर्ट जारी


सीजी न्यूज ऑनलाइन 21 अगस्त। छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। पिछले 24 घंटों में रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई, वहीं कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी हुई।भारत मौसम विज्ञान विभाग रायपुर केंद्र के मुताबिक, आज सुबह 8:30 बजे तक बने कम दबाव का क्षेत्र कमजोर हो गया है। हालांकि, दक्षिण-पूर्व मध्यप्रदेश और उससे लगे इलाकों में ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा बना हुआ है, जो समुद्र तल से करीब 4.5 किलोमीटर तक फैला है।

इसी के साथ मानसून की द्रोणिका नालिया, वल्लभ विद्यानगर, बैतूल, मंडला, संबलपुर और चांदबली होते हुए पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी तक सक्रिय है। इसके अलावा 21 डिग्री उत्तरी अक्षांश के साथ 3 से 4.5 किलोमीटर की ऊँचाई पर शियर ज़ोन भी बना हुआ है।
पिछले 24 घंटों में दुर्गकोंदल और भानुप्रतापपुर में 8 सेमी, गोंडरदेही और गोबरा नवापारा में 7 सेमी, जबकि चांपा, अछून्दा, पाटन, कांकेर और अभनपुर में 6 सेमी तक वर्षा दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 24 घंटों में प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। वहीं, रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग के कुछ इलाकों में भारी बारिश और गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।उत्तर छत्तीसगढ़ में अगले पाँच दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा, जबकि दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है।