मम्मी मारती है, डराती है, खिलौने नहीं दिलवाती और मेरी सभी चॉकलेट चुराकर खुद ही खा जाती है”, पिता से शिकायत काम न आई तो थाना पहुंच गया 3 साल का बच्चा

मम्मी मारती है, डराती है, खिलौने नहीं दिलवाती और मेरी सभी चॉकलेट चुराकर खुद ही खा जाती है”, पिता से शिकायत काम न आई तो थाना पहुंच गया 3 साल का बच्चा



🔴 एसआई से जिद कर लिखवाई शिकायत, जिला मुख्यालय तक हो रही चर्चा
बुरहानपुर, 19 अक्टूबर। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से करीब 70 किलो मीटर दूर देड़तलाई गांव में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। यहां नहलाते समय बच्चा मस्ती कर रहा था तो मां ने 3 साल के बेटे को थप्पड़ मार दिया। बच्चे ने पहले तो मां की शिकायत पिता से की, फिर भी मन नहीं भरा तो अपने पिता को खींचकर पुलिस चौकी तक ले गया। बच्चे ने वहां जाओ कर शिकायत में लिखवाया कि मम्मी मुझे हर समय मारती है, डराती है, मुझे खिलौने भी नहीं दिलवाती और मेरी सभी चीज़ें, चॉकलेट, बिस्किट आदि चुराकर खुद ही खा जाती है। बच्चे की ज़िद और शरारत इस कदर मीठी लगी कि एसआई उसकी बात मानने से खुद को रोक नहीं पाई। अब चौकी में तीन साल के इस बच्चे की ​यह शिकायत पूरे इलाके ही नहीं बल्कि 70 किलोमीटर दूर ज़िला मुख्यालय तक चर्चा का विषय बन गई है।
तस्वीर में आप देख रहे हैं कि एक महिला सब इंस्पेक्टर कुछ लिख रही है और एक बच्चा उनके पास खड़ा है. असल में यह बच्चा पुलिस के पास शिकायत लिखवा रहा है कि उसकी मम्मी उसे किस तरह प्रताड़ित करती है। बच्चे ने बताया कि नहलाते समय वह मस्ती कर रहा था, इधर इधर पानी उडे़ल रहा था तो मां ने उसे थप्पड़ मार दिया। इसके बाद बच्चा रोने लगा और गुस्से में आकर मां की शिकायत पिता से की। इतना ही नहीं, वह तीन साल का बालक अपने पिताजी को खींचकर पुलिस चौकी तक ले गया और वहां शिकायत लिखने की जिद की।