दुपहिया वाहन चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया मोहन नगर पुलिस ने, तीन बाइक जप्त

दुपहिया वाहन चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया मोहन नगर पुलिस ने, तीन बाइक जप्त


दुर्ग 5 सितंबर । थाना मोहन नगर पुलिस ने मोटर सायकल बेचने की फिराक मे खडे आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दो नग मोटर सायकल एवं एक नग होडा एक्टीवा को जप्त किया गया। वैधानिक कार्यवाही कर आरोपीगण को न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दुर्ग अभिषेक झा ने बताया कि निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर के नेतृत्व में चोरी/नकबजनी के बढ़ते अपराधों पर नियंत्रण व अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में लगातार त्वरित कार्यवाही कर धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में मुखबिर द्वारा सुचना मिला कि शैलु ढाबा के पास एक व्यक्ति चोरी की मोटर सायकल बेचने की फिराक मे ग्राहक की तलाश कर रहा है। मुखबिर के बताये हुलिया के व्यक्ति को पकडा जिससे नाम पता पुछने पर अपना नाम गगन साहू उर्फ गोपी पिता पवन साहू उम्र 22 साल साकिन शांति नगर शैलु ढाबा के पीछे शांति नगर दुर्ग का रहने वाला बताया जिसके पास मिले बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर जिसका इंजन नंबर HA10AGJHB19257 चेचिस नंबर MBLHAR087JHB मिला। आरोपियों ने बताया कि अपने दो अन्य साथियो के साथ मोटर सायकल चोरी की एवं उनके पास भी चोरी की मोटर सायकल है आरोपी गगन साहू उर्फ गोपी की निशानदेही पर उसके साथी दुर्गेश गजभिये पिता चंदन गजभिये उम्र 19 साल साकिन बीडी कालोनी उरला दुर्ग के कब्जे से होंडा एक्टीवा बिना नंबर जिसका इंजन नंबर JF91EG0190389 चेचिस नंबर ME4JF913JLG190117 तथा पीयुष गोड पिता रती गोड उम्र 21 साल साकिन आईएचएसडीपी कालोनी ब्लांक नंबर 91/जी मोहन नगर दुर्ग के कब्जे से बिना नंबर हीरो एक्स्ट्रीम जिसका इंजन नंबर KC01AALHK05206 चेचिस नंबर MBLKCU037LHK03023 को बरामद किया। उक्त वाहन चोरी का होने के संदेह पर विधिवत आरोपियो से धारा 35 (1+ड) बीएनएसएस / 305 (ख), 112 बीएनएस के जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा जाता है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय थाना प्रभारी मोहन नगर, प्रधान आरक्षक संतोष कुमार शर्मा, आरक्षक शकिल खान, तारकेश्वर साहू एवं एमन चंद्राकर की विशेष भूमिका रहीं।