सुपेला शासकीय अस्पताल कैंपस की विधायक सेन ने टीम के साथ करी सफाई

सुपेला शासकीय अस्पताल कैंपस की विधायक सेन ने टीम के साथ करी सफाई


🔴कहा – “स्वच्छता को आदत और संस्कार बनाएं”

भिलाई नगर, 17 सितंबर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर भिलाई में भारतीय जनता पार्टी  के संगठन और सरकार के स्तर पर सेवा कार्यक्रमों की शुरुआत आज “सेवा पखवाड़ा” के रूप में हो चुकी है। आज सुबह भिलाई भाजपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन के साथ भाजपा के मंडल पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने सुपेला स्थित शासकीय लाल बहादुर शास्त्री चिकित्सालय कैंपस में साफ सफाई की।

इस दौरान विधायक और जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सफाई कर “सेवा पखवाड़ा” अभियान का शुभारंभ किया गया। विधायक रिकेश सेन कहा कि सुबह “स्वच्छता ही सेवा” कार्यक्रम के तहत शासकीय अस्पताल परिसर के आलावा भाजपा कार्यकर्ता टोलियों में बंट कर साक्षरता चौक, कैम्प क्षेत्र के वार्ड, सभी चौक चौराहों पर श्रमदान कर सुबह से सफाई करते रहे। उद्यानों में झाडू लगा कर सफाई की गई और परिसर में पौधे भी रोपे।

विधायक रिकेश सेन ने बताया कि जैसे सफाई की शुरूआत हम सभी अपने घर से करते हैं उसी तरह हमारी कालोनी, चौक चौराहे, गली मोहल्ले को साफ रखना भी प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। वास्तविक रूप से स्वच्छता की आदत और संस्कार हम सभी में होगी तभी सफाई दिखने लगेगी, झाड़ू लेकर खड़े हो फोटो खिंचाने से हमारा मोहल्ला और शहर साफ नहीं हो सकता। इसलिए आज सुबह से दो घंटे व्यापक स्तर पर साफ सफाई के लिए सभी ने श्रम दान किया है।

इस अवसर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भी श्रमदान किया और सफाई के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। सेवा पखवाड़ा आज से प्रारंभ होकर 2 अक्टूबर गांधी जयंती तक चलेगा। शासकीय अस्पताल सुपेला में ही सफाई अभियान के बाद प्रधानमंत्री मोदीजी का लाईव संबोधन सुना गया।