हिन्दुत्व की राजनीति में विधायक रिकेश मुखर 🟧 धर्मांतरण कराने वाले की गर्दन काटने के बयान पर हैं तटस्थ 🟩 कहा- इमरान मसूद को टिकट से नवाजने वाले कांग्रेसी क्या बोलेंगे 🟦 देखिए विडियो में आई प्रतिक्रिया

हिन्दुत्व की राजनीति में विधायक रिकेश मुखर 🟧 धर्मांतरण कराने वाले की गर्दन काटने के बयान पर हैं तटस्थ 🟩 कहा- इमरान मसूद को टिकट से नवाजने वाले कांग्रेसी क्या बोलेंगे 🟦 देखिए विडियो में आई प्रतिक्रिया



भिलाई नगर, 28 अप्रैल। वैशालीनगर विधानसभा से विधायक रिकेश सेन द्वारा गत दिनों हिन्दू नववर्ष और हनुमान जयंती समारोह दुर्ग में कहा गया कि अपने धर्म की रक्षा के लिए हर हिन्दू युवा अपनी जान दे सकता है और जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले की जान ले भी सकता है। विधायक रिकेश के धर्मांतरण कराने वाले की गर्दन काटने के बयान पर कांग्रेस की हाई कमेटी के नेता प्रतिक्रिया देते हुए इलेक्शन कमीशन से अपील करने लगे कि ऐसे बयान संज्ञान में लिए जाएं। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि मार काट करना और संविधान को न मानना ही भाजपा का चरित्र है। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने कहा कि रिकेश सेन के इस बयान को इलेक्शन कमीशन द्वारा संज्ञान में लिया जाना चाहिए।


वहीं विधायक रिकेश सेन ने इस बयान को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि पहली बात कांग्रेस से मैं पूछना चाहता हूं कि इमरान मसूद जो उत्तर प्रदेश से हैं, जिन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बोटी बोटी काटने की बात कही थी, कांग्रेस उस पर क्या कर रही है?
श्री सेन ने कहा कि इमरान मसूद को इस बार इंडिया गठबंधन ने लोकसभा की टिकट से नवाजा है। कांग्रेस ने पीएम पर की गई इस गलत टिप्पणी पर क्या एक्शन लिया? कांग्रेस अपने गिरेबान में झांके। मैंने यही कहा है कि कोई भी धर्म परिवर्तन जबरदस्ती कराने आए तो उसको मुंह तोड़ जवाब देना है। देखिए कहीं ना कहीं एक आक्रोश है छत्तीसगढ़ में, पिछले 5 वर्ष कांग्रेस की सरकार में लगातार धर्म परिवर्तन हुए हैं और कांग्रेस की सरकार की खुद हिस्सेदारी इसमें रही है धर्म परिवर्तन कराने में। उसके लिए एक मुहीम चलाया था कांग्रेस सरकार ने। कहीं ना कहीं भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता में और छत्तीसगढ़ की जनता के मन में वह आक्रोश आज भी है, इसलिए वह बयान मेरे मुंह से निकला है।