MMS मामले में पुलिस के बुलावे पर विधायक देवेंद्र ने थाना पहुंच दर्ज कराया बयान 🛑 स्वयं पीड़ित हैं MLA देवेंद्र इसलिए बयान और साक्ष्य जुटाना जरूरी

MMS मामले में पुलिस के बुलावे पर विधायक देवेंद्र ने थाना पहुंच दर्ज कराया बयान 🛑 स्वयं पीड़ित हैं MLA देवेंद्र इसलिए बयान और साक्ष्य जुटाना जरूरी



भिलाई नगर,15 जुलाई। आज भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई नगर पुलिस के बुलावे पर MMS कांड के मामले में अपना बयान दर्ज करा दिया है। सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी और थाना प्रभारी राजकुमार लहरे ने उनका बयान दर्ज किया है।
नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि एमएमएस मामले में भिलाई नगर विधायक पीड़ित हैं इसलिए उन्हें आज बयान दर्ज कराने के लिए भिलाई नगर पुलिस द्वारा बुलाया गया था, वे थाने पहुंचे और उनसे बयान भी लिया गया है। इस मामले में प्रार्थी विधायक देवेंद्र यादव के मीडिया प्रतिनिधि देवेश पाणिग्रही हैं जबकि पीड़ित स्वयं देवेंद्र यादव हैं इसलिए पीड़ित को स्वयं का पक्ष रखना जरूरी होता है, इसी नाते उन्हें थाने बुलाया गया था। इसके आलावा उनके द्वारा इस पूरे प्रकरण में कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत नहीं किए गए हैं इसलिए उनके पास जो भी साक्ष्य हैं उसे जांच के लिए पुलिस को उपलब्ध कराने भी कहा गया था। साथ ही पीड़ित विधायक से इस पूरे एमएमएस मामले में जानकारी चाही गई। विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा थाने पहुंचकर बयान दर्ज कराया गया है। देवेंद्र यादव के थाने पहुंचने पर उनसे साक्ष्य भी मांगे गए हैं। सीएसपी भिलाई नगर ने बताया कि एमएमएस में दिख रहा व्यक्ति कौन है, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। इस पूरे मामले में आरोपी अज्ञात है।