विधायक बृहस्पति ने दी डिप्टी कलेक्टर को जमकर गालियां और जूते मारने की धमकी…आडियो हुआ वायरल
रायपुर, 19 अगस्त। रामानुजगंज के विधायक बृहस्पति सिंह एक बार फिर विवादों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक ऑडियो क्लिप जारी हुआ है जिसमें वे किसी डिप्टी कलेक्टर को जमकर गालियां दे रहे हैं और कह रहे हैं मारूंगा जूता ठीक हो जायेगा….के।
हालांकि हालांकि सीजी न्यूज़ ऑनलाइन वेब पोर्टल इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। फोन कर विधायक से इस संबंध में जानकारी लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।
वायरल ऑडियो में यह बताया गया है कि यह बृहस्पति सिंह की ही आवाज है। 51 सेकेन्ड का यह ऑडियो मोबाइल फोन की बातचीत प्रतीत होती है। शुरूआती बातचीत सामान्य तरीके से की जा रही है और विधायक द्वारा डिप्टी कलेक्टर से पूछा जा रहा है कि उसने किसी पट्टे का आवंटन क्यों कर दिया, जिसके विरुद्ध अपील की गई है।
– आप डिप्टी कलेक्टर हो तो सारी धाराओं को पढ़कर आये हो न…।
– जी, सर
– किसी भी फैसले के बाद सीधे फांसी हैंग करने का होता है क्या? अपील की अवधि होता है। अपील अवधि खत्म हो गई थी?
– सर, खत्म तो नहीं हुई थी लेकिन स्टे भी नहीं था उनके पास….।
– (बात काटते हुए, तेज आवाज में) फिर कैसे जारी कर दिये बेवकूफ?
– स्टे भी तो नहीं …..
– (फिर बात काटकर) कमिश्नर के पास वो गया है। अपील अवधि उसके पास सुरक्षित है। उसके पहले पट्टा जारी कर दिये।
– अच्छा…।
– कैसे जारी कर दिये
– सर, स्टे भी तो नहीं था सर, उनके पास।
– अरे ### सुन…####%% डिप्टी कलेक्टर बना है ###%% (गंदी गालियां)
– मारूंगा जूता ठीक हो जायेगा #