🔴 छावनी थाने में आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज
भिलाई नगर 18 जुलाई। सड़क पर वाहन खड़े करने के मामूली विवाद पर आरोपियों द्वारा रॉड से युवक पर जानलेवा हमला कर सिर फोड़ दिया। घटना कारित करने के बाद आरोपी एवं उसके साथ ही फरार हो गए। छावनी पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
छावनी पुलिस ने बताया कि दिशान कुर्रे पिता पुकेश्वर कुर्रे 17 वर्ष EWS 235 गोल मार्केट वैशाली नगर में रहता है। कक्षा 12 वीं में पढता है। कल रात्रि करीबन 08.35 बजे दोस्त आनंद गुप्ता, हितेश राव, अंश तिवारी एवं अन्य के साथ अपने जन्मदिन की पार्टी करने बाम्बे ढाबा सुपेला जा रहा था कि तीन दर्शन मंदिर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग सर्विस रोड के किनारे मो0 सा0 में पहुंचे तो देखे कि समीर साव अपने कुछ दोस्तो के साथ बीच रोड में गाडी पार्क करके खडा था। दिशान कुर्रे एवं दोस्तों ने उसे गाड़ी हटाने का आग्रह किया था। समीर ने आवेश में आकर स्वयं को इलाके का गुण्डा कहते हुए अभद्र व्यवहार करते हुए अपनी गाडी को नही हटाया। हम लोग उसे गलत कर रहे हो कहकर किनारे से होकर जाने लगे तो समीर साव और उसके दोस्तों ने हम लोगो को आवाज देकर रूकवाया और कहा कि हमें किनारे हटने बोलता है हमे सिखाता है लडाई झगडा करने लगे। जिस दौरान समीर ने रॉड से दिशान कुर्रे के चेहरे पर मारा और उसके अन्य दोस्तों ने पकड लिया। उसके किसी साथी ने दिशान को अपने हाथ में पहने कडे से भी मारा। तब आनंद बीच बचाव करने आया तो समीर ने उसके सिर पर हत्या करने की नियत से वार किया। जिससे आनंद के सिर से खुन बहने लगा और वह वंही पर गिर गया। आनंद को सिर पर गहरी चोट आयी। मारपीट करने के बाद समीर और उसके साथी वंहा से भाग गये। दिशान कुर्रे की रिपोर्ट पर से छावनी पुलिस के द्वारा आरोपी समीर साव एवं उसके अन्य साथियों के खिलाफ धारा 109-BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(3)-BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।