पुरानी स्कूटी और‌ टी शर्ट ट्राउजर पहने घूमता था मंत्रीजी के पीएस का नौकर “जहांगीर” 🔵 सब्जी वाले थैले में लेकर आता था नोट की गड्डियां 🛑 ED छापे में घर से निकला 3️⃣2️⃣ करोड़ 2️⃣0️⃣ लाख कैश

पुरानी स्कूटी और‌ टी शर्ट ट्राउजर पहने घूमता था मंत्रीजी के पीएस का नौकर “जहांगीर” 🔵 सब्जी वाले थैले में लेकर आता था नोट की गड्डियां 🛑 ED छापे में घर से निकला 3️⃣2️⃣ करोड़ 2️⃣0️⃣ लाख कैश


सीजी न्यूज आनलाईन, 8 मई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने झारखंड के मंत्री आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल के जिस नौकर जहांगीर को गिरफ्तार किया है, वह गाड़ीखाना चौक के पास फ्लैट में बेहद साधारण तरीके से रहता था और पुरानी स्कूटी पर चलता था।

गाड़ीखाना चौक के पास सर सैयद रेसीडेंसी के फ्लैट में इसी नौकर जहांगीर से 32 करोड़ रूपये कैश ईडी ने जब्त किए हैं। जहांगीर का रहन सहन इसलिए भी साधारण था ताकि उस पर किसी को शक नहीं हो। अपार्टमेंट के लोगों ने बताया कि वह सप्ताह में एकाध दो बार फ्लैट में थैला लेकर आता था, एक-दो घंटे बिताने के बाद चला जाता था। आपको बता दें कि इसी फ्लैट से ईडी ने 32.30 करोड़ रुपए बरामद किए गए हैं।
पड़ोसियों ने बताया कि जहांगीर जितनी देर अपने फ्लैट में रहता वह टी-शर्ट और ट्राउजर में ही रहता था। किसी तरह का ठाठ-बाट नहीं रखता था। जहांगीर ने अपने फ्लैट को पूरी तरह से सुरक्षित बनवाया था, फ्लैट खरीदने के बाद उसने दरवाजे में लोहे का ग्रिल लगवाया था। वह कभी अपार्टमेंट में चार पहिया वाहन से नहीं आता था। अपनी एक सफेद रंग की पुरानी स्कूटी से ही चलता था ताकि उसके पास इतनी रकम है, इसका पता किसी को नहीं चल सके। अपार्टमेंट के लोगों से भी उसका संपर्क नहीं के बराबर ही था। जब वह अपने फ्लैट में जाता और सामने कोई नजर आए तो उन्हें दुआ सलाम कर निकल जाता था। जहांगीर हर रोज अपने फ्लैट में नहीं आता बल्कि हफ्ते में एक या दो बार हाथ में सब्जी वाला साधारण थैला लेकर आता और सीधे अपने फ्लैट में चला जाता था। एक से दो घंटे बीताने के बाद वह फिर निकलकर चला जाता था। नोट पकड़ाने के बाद अपार्टमेंट के लोगों का कहना था कि जहांगीर ने सिर्फ रूपये रखने के लिए ही फ्लैट ले रखा था।

मिली जानकारी के अनुसार जहांगीर ने छ: महीने पहले ही गाड़ीखाना चौक स्थित सर सैयद रेसिडेंसी में फर्स्ट फ्लोर पर फ्लैट खरीदा था। बिल्डर ने जिस व्यक्ति को फ्लैट बेचा था, उसे जहांगीर ने 40 लाख रुपए का भुगतान कर उससे यह फ्लैट लिया था। जहांगीर ने यह राशि फ्लैट मालिक को एक बार में अदा कर दी थी। वह उस अपार्टमेंट में और भी लोगों से फ्लैट खरीदने की तैयारी में था। ईडी की ओर से जब जहांगीर के फ्लैट में छापेमारी कर 32.30 करोड़ बरामद किया और इसकी जानकारी आसपास के लोगों को मिली तो उनके होश उड़ गए। लोगों का कहना था कि चप्पल, ट्रॉउजर और टी-शर्ट में रहने वाले व्यक्ति के पास इतना रूपया होगा, इसका उन्हें अंदाजा भी नहीं था।