छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके के बाद माइंस में हुआ विस्फोट, 3 श्रमिक उड़े तिनके की तरह, दो की हालत गंभीर

छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके के बाद माइंस में हुआ विस्फोट, 3 श्रमिक उड़े तिनके की तरह, दो की हालत गंभीर


छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके के बाद माइंस में हुआ विस्फोट, 3 श्रमिक उड़े तिनके की तरह, दो की हालत गंभीर

कोरिया 29 जुलाई  । छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में एसईसीएल की चरचा माइंस में रात्रि भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिएक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.6 थी। भूकंप के कारण चरचा ईस्ट खदान के 101 नंबर पैनल में एयर ब्लास्ट की घटना हुआ इस हादसे में टीम सहित तिनके की तरह हवा में उड़ गए जिसमें से दो की हालत गंभीर बताई गई है इलाज के लिए इन दोनों ही श्रमिकों को अपोलो बिलासपुर में रेफर किया गया है। महज 18 दिनों में दूसरी बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में रात लगभग 1 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए।  चंद  मिनटों के अंतराल में   चर्चा ईस्ट खदान के 101 नंबर पैनल में एयर ब्लास्ट की घटना हुई । हवा में तिनके की तरह 3 श्रमिक उड़ गए तीनों ही श्रमिकों को  अपोलो बिलासपुर अस्पताल में इलाज के लिए रेफर किया गया, दो की स्थिति गंभीर बताया जा रहा है। भूकंप का केंद्र बिंदु बैकुंठपुर में जमीन से 16 किलोमीटर अंदर बताया जा रहा है।

11 जुलाई 2022 की सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर कोरिया जिला मुख्यालय के पास 4.3 रिक्टर तीव्रता वाला भूकम्पीय झटका महसूस किया गया था। आज 29 जुलाई 2022 को एक बार फिर से कोरिया जिले के चरचा कालरी क्षेत्र में रात 12 बज कर 58 मिनट पर  11 जुलाई की तुलना में अधिक तीव्रता का भूकम्प महसूस किया गया।इसकी तीव्रता मौसम विज्ञान के भूकम्प अनुभाग द्वारा 4.6 रिक्टर माँपी गयी है।आपको बता दें कि इतनी बड़ी खदान होने के बावजूद रीजनल हॉस्पिटल  चर्चा में डॉक्टरों एवं दवाइयों की कमी के कारण मरीजों को गंभीर अवस्था में रेफर किया गया है .