सड़क हादसे में खनिज इंस्पेक्टर, जिला प्रबंधक, जिला पंचायत इंजीनियर सहित BIRTHDAY Party से निकले 5 अधिकारियों की मौत 🛑 पेड़ से टकराई कार 🛑 हाईवे पर हादसा गाड़ी के उड़े परखच्चे

<em>सड़क हादसे में खनिज इंस्पेक्टर, जिला प्रबंधक, जिला पंचायत इंजीनियर सहित BIRTHDAY Party से निकले 5 अधिकारियों की मौत 🛑 पेड़ से टकराई कार 🛑 हाईवे पर हादसा गाड़ी के उड़े परखच्चे</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 25 सितंबर। मध्यप्रदेश शहडोल में तेज रफ्तार एसयूवी पेड़ से टकरा गई और इस हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल में दम तोड़ दिया है। मृतकों में शहडोल में पदस्थ खनिज इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी, अवनीश दुबे जिला प्रबंधक लोक सेवा, प्रकाश जगत संविदा इंजीनियर जिला पंचायत, दिनेश सारीवान सब इंजीनियर गोहपारू और पुष्पेंद्र त्रिपाठी के ममेरे भाई अमित शुक्ला शामिल हैं। एक्सीडेंट देर रात करीब डेढ़ बजे शहडोल-उमरिया हाईवे पर हुआ। इसमें एसयूवी के परखच्चे उड़ गए।


घुनघुटी चौकी प्रभारी एएसआई शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि खनिज इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र त्रिपाठी के भाई अमित शुक्ला का जन्मदिन मनाकर पांचों लोग सेलटोस कार क्रमांक एमपी 18 जेडबी 2942 से उमरिया की तरफ से शहडोल जा रहे थे। इसी दौरान मझगवां के पास हादसा हो गया। सभी की उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी। मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।

पुलिस के मुताबिक हादसे में अवनीश दुबे और दिनेश सारीवान बुरी तरह घायल हुए थे। इनके 5 साथी एक अन्य गाड़ी बोलेरो में थे। बोलेरो सेलटोस से काफी आगे थी और शहडोल पहुंच गई थी। एक्सीडेंट के बाद अवनीश ने खुद इन लोगों को फोन कर एक्सीडेंट होने की बात कही। जानकारी मिलते ही बोलेरो में सवार लोग वापस लौटे।

इसके बाद पुलिस और एम्बुलेंस मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को शहडोल के श्रीराम अस्पताल लाया गया, जहां अवनीश दुबे की मौत हो गई। दिनेश सारीवान को जबलपुर रेफर किया जा रहा था, इसी दौरान उन्होंने भी दम तोड़ दिया। आपस में रिश्तेदार पुष्पेंद्र त्रिपाठी, अवनीश दुबे और अमित शुक्ला रीवा के रहने वाले थे।