अहिवारा नहर में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी नंदिनी पुलिस

अहिवारा नहर में मिला अधेड़ का शव, जांच में जुटी नंदिनी पुलिस


भिलाई नगर 05 अक्टूबर। नंदिनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अधेड़ की नहर में डूबने से मौत हो गई। मृतक व्यक्ति कल सुबह घर से निकला था। नंदिनी पुलिस के द्वारा पंचनामा कार्यवाही के बाद शव को पीएम के लिए भेजा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक करण का पता चलेगा।

नंदिनी थाना प्रभारी पारस सिंह ठाकुर ने बताया कि आज दोपहर करीबन 12:00 बजे बायपास रोड अहिवारा के नहर में एक व्यक्ति के बहकर आने व पुलिया में फंसे होने की सूचना प्राप्त हुई थी। मौका स्थल पर पहुंची पुलिस के प्रयासों से मृतक की पहचान मान सिंह कुर्रे पिता इतवारी कुर्रे उम्र 48 वर्ष निवासी सतनामी पारा अहिवारा का होना ज्ञात हुआ। जो 4 अक्टूबर को प्रातः में घर से निकालने का पता चला है। मृतक का घर नहर किनारे है। जिससे नहर में गिरने से डूब जाने, बह जाने की संभावना है , मृतक का शव पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज में कचंदूर में कराया गया है ,,पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मृत्यु का स्पष्ट कारण पता चल पाएगा। पुलिस के द्वारा मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।