बीएसपी कर्मियों के साथ नहीं चलेगा मीटिंग, सीटिंग, ईटिंग, चीटिंग, एएसपीएलआईएस फर्मुला के विरोध में कार्यस्थल पर कर्मचारी लगाएंगे काला बैज, मशाल जुलुस निकालेगा बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ,

बीएसपी कर्मियों के साथ नहीं चलेगा मीटिंग, सीटिंग, ईटिंग, चीटिंग, एएसपीएलआईएस फर्मुला के विरोध में कार्यस्थल पर कर्मचारी लगाएंगे काला बैज, मशाल जुलुस निकालेगा बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ,



बीएसपी कर्मियों के साथ नहीं चलेगा मीटिंग, सीटिंग , ईटिंग तथा चीटिंग नही चलेगा एएसपीएलआईएस फर्मुला के विरोध में कार्यस्थल पर कर्मचारी लगाएंगे काला बैज, मशाल जुलुस निकालेगा बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ,

भिलाई नगर 24 सितंबर । सेल प्रबंधन द्वारा एकतरफा लागू किए गए एएसपीएलआईएस फॉर्मुले के विरोध में, बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ के एवं आह्वान पर सभी बीएसपी कर्मचारी 26 से 28 सितम्बर तक कार्यस्थल पर काला बैज लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे । इसके साथ ही यूनियन द्वारा क्रुड स्टील प्रोडक्शन तथा एबीटा के आधार पर प्रोडक्शन रिलेटेड पे को लागू करने के समर्थन में विशाल मशाल जुलुस 28 सितम्बर निकाला जाएगा ।
इसके लिए बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने आई आर के वरिष्ठ प्रबंधक रोहित हरित को पत्र देकर ब्लैक बैज लगाने तथा मशाल जुलुस निकालने का सुचना दिया है । बीएसपी अनाधिशासी कर्मचारी संघ ने अपने कार्यकारिणी समिति की बैठक में तय किया कि मैनेजमेंट तथा तीन यूनियनो बीएएमएस, इंटक , एटक के हस्ताक्षर से जबरदस्ती लागू किए गए एएसपीएलआईएस फॉर्मुले का पुरजोर विरोध किया जायेगा । 19.2 मिलियन टन क्रुड स्टील उत्पादन तथा 12400 करोड़ रुपया एबिटा होने के बावजुद 23000—28000 बोनस किसी भी हालत में स्वीकार नही किया जायेगा ।
प्रोडक्शन रीलेटेड पे को हर हालत में लागू करना होगा। प्रोडक्शन रीलेटेड पे कर्मचारियों का हक है और बीएकेएस इसको लेकर रहेगी ।
संघ कार्यसमिति सदस्यो ने यह भी निर्णय लिया कि यूनियिन द्वारा आक्रोशपूर्ण विरोध प्रदर्शन तथा मशाल जुलुस भी निकाला जायेगा ।

अभिषेक सिंह महासचिव बीएकेएस भिलाई ने कहा कि अब बीएसपी कर्मियों के लिए मीटिंग, सीटिंग , ईटिंग तथा चीटिंग नही चलेगा। कंपनी के कर्मचारी एसेट्स है न कि गुलाम । हम अपना अधिकार ले कर रहेंगे ।