सीजी न्यूज ऑनलाइन, 25 अगस्त। प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त पदाधिकारियों की दो दिनी बैठक 30 और 31 तारीख को होगी। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय सहमहामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश रहेंगे। इसमें आगामी तीन महीने के पार्टी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाएगी।
भाजपा ने प्रदेश पदाधिकारियों की घोषणा कर दी है। हालांकि अभी कार्यकारिणी के सदस्यों की घोषणा होना बाकी है। अगले दो-तीन दिनों में कार्यकारिणी की सूची भी जारी हो सकती है। इन सबके बीच नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक बुलाई जा रही है।
यह बैठक 30 तारीख को शुरू होगी, और 31 तारीख को पार्टी के राष्ट्रीय सह महामंत्री (संगठन) शिवप्रकाश के साथ-साथ अन्य नेता मौजूद रहेंगे। 30 तारीख को प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव, महामंत्री (संगठन) पवन साय व क्षेत्रीय महामंत्री (संगठन) अजय जामवाल बैठक का एजेंडा तैयार करेंगे। बैठक में पार्टी के आगामी तीन माह के कार्यक्रमों की घोषणा की जाएगी।