नशीली टेबलेट व सिरप के साथ मेडिकल संचालक गिरफ़्तार, NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई
रायपुर, 21 सितंबर। खमतराई थाना पुलिस ने मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर रांवाभाठा स्थित आरएम मेडिकल में दुकानदार द्वारा बिना डॉक्टर पर्ची के नशीली दवा बेचते पकड़ा है। मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने पहले पॉइंटर भेज उक्त मेडिकल से नाईट्रो-10 व अपडील-सीएम कफ सिरप मंगवाया। बाद में दबिश देने पर आरोपी प्रफुल्ल दुबे पिता कृष्ण कुमार दुबे उम्र 38 वर्ष निवासी रांवाभाठा को नशीली टेबलेट नाईट्रो-10 की कुल 120 टेबलेट सहित अपडील सीएम कफ सिरप की 89 नग शीशी के साथ गिरफ़्तार किया। थाना प्रभारी विनीत दुबे ने बताया कि लगातार थाना इलाके में मुखबीर तैनात कर पॉइंटर भेज नशे के सौदागरों पर टीम शिकंजा कस रही है। गिरफ़्तार आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21 के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है व आज उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।