पात्रा इंडिया, शिवनाथ ऑटोमोबाइल्स एवं सिद्धाचलम लैब्स के कैंपस प्लेसमेंट में साई कॉलेज भिलाई के कई छात्रों का चयन 🔵 एक बेहतर अपार्चुनिटी के लिए चयनित विद्यार्थियों में उत्साह की लहर

<em>पात्रा इंडिया, शिवनाथ ऑटोमोबाइल्स एवं सिद्धाचलम लैब्स के कैंपस प्लेसमेंट में साई कॉलेज भिलाई के कई छात्रों का चयन 🔵 एक बेहतर अपार्चुनिटी के लिए चयनित विद्यार्थियों में उत्साह की लहर</em>



सीजी न्यूज आनलाईन डेस्क, 7 जून। गत दिनों‌ सांई महाविद्यालय सेक्टर-6 भिलाई में पात्रा इंडिया, शिवनाथ ऑटोमोबाइल्स एवं सिद्धाचलम लैब्स के कैंपस प्लेसमेंट में अनेक विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन से एक शानदार अपार्चुनिटी हासिल की है।
आपको बता दें कि पात्रा इंडिया के ओपन कैंपस इंटरव्यू में कुल 14 छात्र छात्राओं को शॉर्टलिस्ट किया गया और अंतिम राउंड में 6 विद्यार्थी चुन लिए गए हैं। वहीं शिवनाथ ऑटोमोबाइल्स (महिंद्रा) भिलाई द्वारा आयोजित कस्टमर सर्विस एक्जीक्यूटिव एंड सेल्स के पद के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में शिवनाथ ऑटोमोबाइल्स की एचआर मैनेजर सुश्री मौसमी और एचआर एक्जीक्यूटिव सुश्री दिव्या ने कैंपस ड्राइव में साईं कालेज के 11 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जिनमें से 3 बीबीए फाइनल ईयर स्टूडेंट्स आदित्य कुमार साहू, सीएच नेहा और ख़ुशी मिश्रा का चयन किया गया है। इन सभी छात्रों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला क्योंकि बीबीए 6th सेमेस्टर परीक्षा के पहले ही उन्हें एक बेहतर जॉब मिल गई है। इसी प्रकार कॉलेज के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के द्वारा केमिस्ट्री एवं बायोटेक्नोलॉजी विभाग के छात्र-छात्राओं हेतु सिद्धाचलम एनवायरोटेक लेबोरेटरी रायपुर में केमिस्ट एवं बायो टेक्नोलॉजिस्ट के पद के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस कैंपस इंटरव्यू पैनल में सिद्धाचलम एनवायरोटेक लेबोरेटरी रायपुर की डायरेक्टर डॉक्टर भावना जैन एवं ज्योति मैम उपस्थित रहीं। सिद्धाचलम लैब्स के कैंपस प्लेसमेंट में साई कॉलेज के एमएससी केमिस्ट्री एवं एमएससी बायोटेक्नोलॉजी के तीन स्टूडेंट्स पूजा शर्मा, निकिता श्रीवास्तव व एवं मुकुंद कौशल का चयन हुआ है। सभी कैंपस प्लेसमेंट के सफल आयोजन में कॉलेज की ट्रेनिंग प्लेसमेंट इंचार्ज श्रीमती प्रिया भट्टाचार्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह कैंपस इंटरव्यू आईक्यूएस कोऑर्डिनेटर डॉ ममता सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।