सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 20 जुलाई । छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में भारी बारिश हो रही है। मानपुर इलाके में महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे में कोतरी व कोरकोटी नदी में पॉल एवं सड़क बह गया। कलेक्टर ने लिया जायजा लिया है। छत्तीसगढ़ का तेलंगाना एवं आंध्र प्रदेश से संपर्क टूट गया है। आसपास के 70 गांव टापू बन गए हैं। रायपुर और दुर्ग में झमाझम बारिश हो रही है।
बस्तर संभाग में हो रही मूसलाधार बारिश से शबरी और गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ गया है। जगदलपुर के कई इलाके डूब गए हैं, वहीं कोंटा के कई इलाकों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है। जगदलपुर-बीजापुर नेशनल हाइवे-63 पर भैरमगढ़ और जांगला के पास सड़क पर पानी भर गया है।
19 व 20 जुलाई की रात व अगली अल सुबह इस कदर बारिश हुई कि छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र को जोड़ने वाले नेशनल हाइवे 930 में मोहला_मानपुर जिला अंतर्गत मानपुर से कोहका, औंधी तथा महाराष्ट्र रूट में ग्राम कोरकोट्टी स्थित नदी में निर्माणाधीन पुल के किनारे बना डायवर्षन सड़क व पुल नदी के पानी के बहाव में बह गया। ठीक इसी तरह मानपुर से दल्ली राजहरा व बस्तर रूट में कोतरी नदी के तेज बहाव ने यहां बने डाईवर्शन सड़क मार्ग को बहाकर ध्वस्त कर दिया। इसी रूट में तुमड़ीकसा नाले में निर्माणाधीन पुल के पास बना डाईवर्शन मार्ग डूब गया। ऐसे में मानपुर से महाराष्ट्र की ओर तथा मानपुर से बस्तर के कांकेर व बालोद जिले की ओर नेशनल हाइवे में आवागमन ढप्प हो गया है। हाइवे में जाम लगते ही आनन फानन में महाराष्ट्र के सांवरगांव से वाहनों को छत्तीसगढ़ के कोहका की ओर न आने देकर महाराष्ट्र के कोटगुल मार्ग होते हुए अन्य मार्ग की ओर से मानपुर राजनांदगांव स्टेट हाइवे में जोड़ा गया। तब जाकर अंतरराज्यीय आवागमन बरकरार रह सकी है। हालांकि महाराष्ट्र से बस्तर व बालोद की ओर जाने वाले वाहनों के लिए माकूल डाईवर्शन रूट नही बनाया जा सका है। बहरहाल बहे पुलो सड़कों को दुरुस्त नहीं कराया जा सका है। देर शाम तक मानपुर से महाराष्ट्र व कोहका औंधी रूट में तथा मानपुर से दल्ली व भानुप्रतापपुर रूट में राहगीर भटकते नजर आए। वहीं दूसरी ओर इन रूटों को बीच सड़क मिट्टी डालकर उक्त स्थल में सूचना चस्पा कर नेशनल हाइवे में आवाजाही बंद करा दी गई है। मानपुर से मदनवाड़ा रूट होकर महाराष्ट्र व औंधी कोहका की ओर से लंबी दूरी तय कर आवागमन करने को लोग मजबूर हैं।
पुल सड़क बहने के बाद सुबह से राहगीर यहां 5वी की स्कूली बच्चे अपने गंतव्य की ओर जाने के लिए हलाकान होते दिखे। मानपुर मोहला जिले के कलेक्टर एस जयवर्धन ने तमाम घटनास्थल में पहुंचकर मौका मुआयना किया तथा हाइवे प्रबंधन व निर्माण एजेंसी के अफसर कर्मियों को तलब कर कलेक्टर ने उन्हें तत्काल आवागमन बहाल करने का दिशा निर्देश दिया है।
अगले 24 घंटे में सात जिले में अति वर्षा की चेतावनी
प्रदेश के राजनन्दगाँव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर व नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है।
तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट
प्रदेश के गरियाबंद, धमतरी व खैरागढ़- छुईखदान-गंडई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है।
सुकमा , बीजापुर के लिए रेड अलर्ट
प्रदेश के बालोद जिले में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है। सुकमा एवं बीजापुर जिलों में एक-दो स्थानों पर चरम भारी वर्षा होने की संभावना है।
आगामी 48 घंटे के लिए भारी बारिश की चेतावनी
प्रदेश के रायपुर, बलौदाबाजार, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, दुर्ग, बालोद, खैरागढ़- छुईखदान-गंडई, राजनन्दगाँव, मोहला- मानपुर-अंबागढ़ चौकी, बस्तर व सुकमा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। प्रदेश के कोंडागाँव, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर व नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी वर्षा होने की संभावना है।