छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व भानु प्रताप विधानसभा के विधायक मनोज मंडावी का निधन

छत्तीसगढ़ विधानसभा उपाध्यक्ष व भानु प्रताप विधानसभा के विधायक मनोज मंडावी का निधन


धमतरी 16 अक्टूबर । विधानसभा उपाध्यक्ष व भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज मंडावी का रविवार की सुबह धमतरी क्रिश्चियन अस्पताल बठैना में हार्ट अटैक से निधन हो गया ,वे बीते कुछ दिन से बीमार चल रहे थे ,अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार की सुबह बठेना में भर्ती किया गया था,जहा उनकी अटैक से मृत्यु हो गई, उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई, विदित हो कि शुक्रवार को ही मनोज मंडावी अपने छोटे सुपुत्र अमन मंडावी के प्रथम जिला आगमन पर साथ में रैली में शामिल थे, ऐसे में उनके निधन की खबर सुनकर सभी स्तब्ध है ,वह अपने क्षेत्र के सबसे दमदार कद्दावर और दबंग विधायक रहे ,उनकी क्षति को कांग्रेस पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता नेता पूर्ण नहीं कर सकता ,और यह कहा जा सकता है कि या कांग्रेस पार्टी के लिए बहुत ही बड़ा झटका है।