भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल क्रेन दुर्घटना के दोषी ठेकेदार पर प्रबंधक ने लगाया 20 हजार का जुर्माना, शिफ्ट इंचार्ज पर भी होगी कार्यवाही

भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल क्रेन दुर्घटना के दोषी ठेकेदार पर प्रबंधक ने लगाया 20 हजार का जुर्माना, शिफ्ट इंचार्ज पर भी होगी कार्यवाही


भिलाई नगर 29 अगस्त भिलाई इस्पात संयंत्र के यूनिवर्सल रेल मिल में
28 एवं 29 अगस्त 2022 की दरमियानी रात्रि हुई क्रेन दुर्घटना में दोषी ठेकेदार पर महाप्रबंधक के द्वारा ₹20000 का जुर्माना लगाया गया है। साथ ही रात्रि पाली के प्रभारी पर भी कार्यवाही किए जाने का आदेश दिया गया है
गौरतलब हो कि 28 एवं 29 अगस्त की दरमियानी रात यूनिवर्सल रेल मील में ठेका कर्मी योगेश यादव द्वारा लगातार दूसरी पाली में बिना किसी अवकाश के क्रेन चलवाया जा रहा था। लगातार 12 घंटे तक बिना किसी अवकाश के क्रेन चलाने के कारण वह पूरी तरह थक चुका था, एवं क्रेन परिचालन के दौरान अपना नियंत्रण खो बैठा। जिसके कारण क्रेन का बकेट CP-2 पुलपिट का कांच तोड़कर फुल पिक्चर अंदर तक आ गया जिससे बचने के लिए अंदर बैठे परिचालक अपनी जान बचाने के लिए भागे जिससे उनके पैर में चोट आई।
सीटू के महासचिव एसपी डे ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते सीटू यूनियन का प्रतिनिधिमंडल मैं घायल कर्मचारी से अस्पताल में जाकर मुलाकात की एवं एक प्रतिनिधिमंडल दुर्घटना स्थल की जांच करने पहुंचा। पीड़ित कर्मी नवल किशोर तथा उनके पास उपस्थित उनके सहकर्मियों से प्राप्त जानकारी से घटना की गंभीरता को समझते हुए तत्काल प्रबंधक यू.आर.एम. से बात की एवं निरंतर दो पाली में बिना विश्राम दिए ठेका श्रमिक से क्रेन चलाने के लिए जिम्मेदार अधिकारी पर कार्यवाही करने की मांग की। महाप्रबंधक द्वारा ठेकेदार पर 20000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है एवं जिम्मेदार पाली प्रभारी पर भी कार्रवाई की जाएगी।