बायोमेट्रिक अटेंडेस सिस्टम में सुधार तथा फ्लेक्सी टाईम नीति को बीएसपी में लागू करे प्रबंधन — बीएकेएस
भिलाई नगर 03 सितंबर । बीएसपी अनाधीशासी कर्मचारी संघ ने बीएसपी प्रबंधन को पत्र लिखकर बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को कर्मचारियों के अनुकुल बनाने का माँग किया है ।
गौरतलब है कि भिलाई इस्पात संंयंत्र द्वारा भिलाई इस्पात संयंत्र सहित सेल की अन्य इकाईयों में कार्यरत कार्मिको की उपस्थिति को तय करने के लिए बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली को लागू किया गया है । इसके अलावा ,बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को सेल की अन्य इस्पात संयंत्रो में भी क्रियान्वित किया गया है । अन्य इस्पात संयंत्रो में कार्मिको को बायोमेट्रिक अटेंडेस सिस्टम के माध्यम से कई छुट दिया गया है , जिसके आधार पर बीएकेएस ने उक्त सभी छूट को भिलाई इस्पात संयंत्र में भी लागू कराने का माँग किया है ।
यूनियन द्वारा किया गया मांग —
1 . बोकारो इस्पात संयंत्र द्वारा माह में तीन दिन विशेष छुट को आगे बढ़ाते हुए बीएसपी में सभी कार्मिको को माह में 6 दिन का विशेष छुट दिया जाय ताकि कार्मिको को अस्पताल, नगर सेवा, रेलवे, विद्दालय आदि का कार्य कराने के लिए समय मिले ।
2 . इस्को बर्नपुर के तर्ज पर, भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा लागू स्टैंडिंग ऑर्डर के हिसाब से प्रत्येक दिन, इन और आउट टाईम में, 15 मिनट्स का छूट दिया जाए ।
3 . सेल कारपोरेट कार्यालय द्वारा शहरी क्षेत्र में कार्यरत कार्मिको (सेल कारपोरेट, सीएमओ तथा राँची कार्यालय) को ड्युटी छूट हेतु निकाले गए सर्कुलर ” फ्लेक्सी टाइम नीति” को भिलाई इस्पात संयंत्र में भी लागू किया जाए ताकि समान्य पाली तथा लगातार एक पाली में कार्यरत कार्मिकों को मानसिक दबाव से राहत मिल सके । जिससे आते जाते समय दुर्घटना में भी कमी आयेगी।
4 . संयंत्र हित में कार्य के लिए अतिरिक्त समय (Over time) हेतु रुकने वाले
कर्मचारियों के लिए ओवर टाइम भत्ता की व्यवस्था किया जाए।
5 .किसी भी कर्मचारी को उसके शिफ्ट ड्यूटी के बाद काम के लिए अगर रोका जाता है तो इसके लिए पेपर पर लिखित में दिया जाए या व्हाट्सएप, ईमेल , एसएमएस के माध्यम से ड्यूटी बुलाने, अतिरिक्त समय में रुकने हेतु मैसेज दिया जाय ।
6 . प्रत्येक पाली (समान्य , ए , बी , सी) में कार्यरत कार्मिकों को विभाग के कार्य अनुसार दो समुहों में बाँट दिया जाय । जिसके तहत 30 मिनट पहले आने या निर्धारित समय पर आने तथा उसी हिसाब से ड्युटी टाईम से 30 मिनट पहले जाने या निर्धारित समय पर जाने की छूट दिया जाय । इससे ड्युटी टाईम में सड़क से लेकर गेट पर अनावश्यक भीड़ को नियंत्रित किया जा सकेगा ।
7 . ड्युटी टाईम आने जाने के दौरान 30 मिनट के लिए, भिलाई इस्पात इस्पात नगर के सभी भीड़ भाड़ वाले सड़को पर , यातायात व्यवस्था को वन वे किया जाय । इस दौरान उक्त सड़को पर भारी वाहनो के आवागमन को पुर्णतः नियंत्रित किया जाय ।
अमर सिंह , अध्यक्ष , बीएकेएस ने कहा है कि
बगैर साईड इफेक्ट जाने ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम को लागु कर दिया गया तथा इसके निगेटिव साइड इफेक्ट को देखने के बाद भी मानव संसाधन विभाग द्वारा व्याप्त खाँमियों को दूर नही किया जा रहा है ।