दिल्ली की रोहिणी कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास , पहुंचा आईसीयू में

<em>दिल्ली की रोहिणी कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदकर व्यक्ति ने किया आत्महत्या का प्रयास , पहुंचा आईसीयू में</em>


सीजी न्यूज़ ऑनलाइन 31 मार्च । दिल्ली पुलिस के मुताबिक, एक व्यक्ति ने शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया। पुलिस के मुताबिक उसकी पहचान हो गई है, उसका नाम दलजीत है।

सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दलजीत को अस्पताल के गहन चिकित्सा कक्ष (आईसीयू) में भर्ती कराया है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक दलजीत डिप्रेशन का शिकार था। फिर भी, उसने ऐसा कदम क्यों उठाया इसका सटीक कारण अज्ञात है। पुलिस आगे की जानकारी जुटा रही है।