रुपयों का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में धूम मचाने आ रही 3 नई धांसू रेट्रो बाइक, जानिए पूरी डिटेल्स

रुपयों का कर लीजिए इंतजाम, मार्केट में धूम मचाने आ रही 3 नई धांसू रेट्रो बाइक, जानिए पूरी डिटेल्स


सीजी न्यूज ऑनलाइन डेस्क 20 अगस्त । निकट भविष्य में नई रेट्रो मोटरसाइकिल खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके बड़े काम की है। दरअसल, भारतीय ग्राहकों के बीच रेट्रो बाइक्स की डिमांड बीते कुछ सालों से लगातार बढ़ रही है। इनमें देसी दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की बाइक्स का दबदबा है। बता दें कि भारतीय ग्राहकों के बीच रॉयल एनफील्ड बुलेट और क्लासिक 350 जैसे मॉडल सबसे ज्यादा पॉपुलर है। अब मार्केट में इस सेगमेंट की बढ़ती डिमांड को देखते हुए कई कंपनियां आने वाले दिनों में कई रेट्रो मोटरसाइकिल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही हैं। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में लॉन्च होने वाली तीन नई रेट्रो मोटरसाइकिल के बारे में विस्तार से।

न्यू रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350

दिग्गज मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी पॉपुलर मोटरसाइकिल हंटर 350 के अपडेटेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, आने वाले दिनों में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को अपडेट करके लॉन्च करेगी। इसके अलावा, कंपनी आने वाले दिनों में अपडेटेड रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 को भी लॉन्च करेगी।

रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650

रॉयल एनफील्ड आने वाले दिनों में भारतीय मार्केट में क्लासिक 650 को भी लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 को कई बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स दावा कर रहे हैं कि रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 में यूएसबी टेलीस्कोप फोर्क्स और स्टैंडर्ड RSU टेलीस्कोपिक यूनिट दी जाएगी।

रॉयल एनफील्ड बुलेट 650

मार्केट में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 की अपार सफलता के बाद कंपनी आने वाले दिनों में बुलेट 650 को भी लॉन्च कर सकती है। अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 ट्विन को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग रॉयल एनफील्ड बुलेट 650 की अनुमानित एक्स-शोरूम कीमत 3 लाख रुपये के आसपास हो सकती है।