“सेना में रोजगार के अवसर और तैयारी” पर व्याख्यान दिया मेजर यूमन साहू ने

“सेना में रोजगार के अवसर और तैयारी” पर व्याख्यान दिया मेजर यूमन साहू ने


🛑 एनसीसी कैडेट्स को मिले सेना में भर्ती के टिप्स

भिलाई नगर 14 मार्च। कल्याण स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई नगर की एनसीसी छात्र इकाई द्वारा कैडेट्स के लिए अतिथि व्याख्यान व प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम शुक्रवार को आयोजित किया गया। अतिथि व्याख्यान के लिए विषय विशेषज्ञ भारतीय सेना के मेजर यूमन साहू थे।

जिन्होंने कैडेट्स को भारतीय सेना के तीनों इकाई में रोजगार के अवसर व उनकी निर्धारित योग्यता तथा तैयारी के सम्बन्ध में बहुत ही व्यावहारिक जानकारी प्रदान की। उन्होंने अग्निवीर भर्ती से लेकर स्थायी नियुक्ति व सेना में अफसर बनने की सभी प्रक्रियाओं की जानकारी कैडेट्स को दी। उन्होंने सीडीएस, एसएसबी व एफकेट जैसे प्रतियोगी परीक्षाओं व उसमें एनसीसी कैडेटों को मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हुए एनसीसी विशेष भर्ती के बारे में भी जानकारी दी।

साथ ही उपस्थित कैडेट दुर्गाशंकर, सोमदत्त, पुष्पेंद्र, रोहन, दुष्यंत, प्रेमकुमार, अनुराग यादव व अन्य कैडेट्स द्वारा पूछे गए प्रश्नों का विस्तृत जवाब उदाहरण सहित देकर उनकी जिज्ञासाओं को संतुष्ट किया। इस अवसर पर वाणिज्य संकाय प्रमुख डॉ० सलीम अकील ने कैडेट्स को स्पष्ट कम्युनिकेशन व अंग्रेजी स्पीकिंग का महत्व समझाते हुए अपने झिझक को दूर करते हुए एक अच्छे व्यक्तित्व निर्माण के लिए कैडेटों को प्रेरित किया।


कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में एनसीसी कैडेट्स को ‘बी’ प्रमाण पत्र व उनके वर्षभर की गतिविधियों को सम्पन्न करने प्रमाण पत्र वितरित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० विनय शर्मा ने कैडेट्स को अपना श्रेष्ठ प्रदान करते हुए राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप ने एनसीसी की शिविर गतिविधि, सामाजिक सेवा सामुदायिक विकास कार्यक्रम की गतिविधियों, स्वच्छ भारत अभियान, रक्तदान, प्लेसमेंट व अन्य गतिविधियों सम्बंधित वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। ततपश्चात मुख्य अतिथि डॉ० विनय शर्मा, विषय विशेषज्ञ मेज़र यूमन साहू व वाणिज्य संकाय प्रमुख डॉ० सलीम अकील द्वारा कैडेटों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया। समस्त कार्यक्रम का संचालन महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी ले० डॉ० हरीश कुमार कश्यप द्वारा किया गया जिसमें मुख्य रूप से सहा० प्राध्या० अमित अग्रवाल के साथ पूर्व कैडेट संस्कार शर्मा, कुणाल , एसयूओ जयकुमार, जेयूओ भावेश पटेल, सार्जेंट विक्रम सरकार, कैडेट अजय, जयप्रकाश, भावेश, लक्ष्मीनाथ,उत्तम सहित सैंतीस कैडेट्स ने अपना सक्रिय योगदान दिया।