राजनांदगांव में बड़ी दुर्घटना : पुरी दर्शन के लिए जा रहे 6 युवकों की सड़क हादसे में मौत

राजनांदगांव में बड़ी दुर्घटना : पुरी दर्शन के लिए जा रहे 6 युवकों की सड़क हादसे में मौत


🔴 तेज रफ्तार कर डिवाइडर पार कर जा भिड़ी ट्रक से

सीजी न्यूज ऑनलाइन, 15 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस की सुबह शुक्रवार को राजनंदगांव जिले के बार्डर इलाके में भीषण सड़क हादसे में 6 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार डिवाईडर से टकरा गई। इसके बाद कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके विपरीत दिशा से आ रही एक ट्रक से जा भिड़ी। हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक जख्मी हुआ है। मृतकों में 4 इंदौर और एक युवक उड़ीसा प्रांत का रहने वाला है। वहीं एक की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

नेशनल हाईवे में हुए हादसे की खबर के बाद डोंगरगढ़ एसडीओपी आशीष कुंजाम समेत बाघनदी थाना का स्टॉफ पहुंचा। घटना सुबह 6 बजे के आसपास की है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक इंदौर के रहने वाले मृतक आकाश मौर्या 28 वर्ष, गोविंद 33 वर्ष, अमन राठौर 26 वर्ष, नितिन यादव 34 वर्ष संग्राम केशरी सेती व एक अन्य युवक उड़ीसा का रहने वाला बिरनिल तथा एक अन्य मृतक की शिनाख्ती नहीं हो पाई है। वहीं हादसे में सागर यादव जिला इंदौर का जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी कार से इंदौर से पुरी दर्शन के लिए निकले थे। आज सुबह लगभग 6 बजे बाघनदी थाना क्षेत्र के सड़क चिरचारी के पास युवकों की कार डिवाईडर से टकराकर सीधे विपरीत दिशा से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में 6 युवकों की मौत हो गई। वहीं एक युवक जख्मी हुआ है। बताया जा रहा है कि सभी उड़ीसा स्थित पुरी दर्शन के लिए इंदौर से निकले थे। ऐसी आशंका है कि झपकी आने से कार अनियंत्रित होकर ट्रक से भिड़ गई। पुलिस घटना की जांच कर रही है।