सीजी न्यूज ऑनलाइन 8 सितंबर । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले में दर्दनाक हादसा हो गया है. रविवार को जिले के मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट में बायलर का कोयला बंकर अचानक से गिर गया. इस हादसे में 7 मजदूर दब गए. तीन मजदूरों को किसी तरह मलबे से बाहर निकालकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. इलाज के दौरान 3 मजदूरों की मौत की खबर भी सामने आई है. बाकी दबे हुए मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू जारी है.
कोयला बंकर गिरने से दबे मजदूर
घटना सरगुजा जिले के ग्राम सीलसील स्थिति मां कुदरगढ़ी एल्युमिनियम प्लांट की है. रविवार सुबह करीब 10 बजे रोजाना का तरह प्लांट में काम चल रहा था. अचानक तेज आवाज के साथ बायलर फटा और कोयला बंकर टूटकर नीचे गिर गया. हादसे के दौरान वहां काम कर रहे 7 मजदूर दब गए.
तीन मजदूरों को निकाला गया बाहर
हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत मजदूरों को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू किया गया. खबर लिखे जाने तक 3 मजदूरों को बाहर निकालकर अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया. जानकारी के मुताबिक इलाज के दौरान दो मजदूरों ने दम तोड़ दिया. बाकी के मजदूरों को निकालने का काम जारी है.
प्लांट प्रबंधन की लापरवाही
सरगुजा जिले के रघुनाथपुर चौकी क्षेत्र के सिलसिला गांव स्थित प्लांट में हुए हादसे को लेकर मजदूरों और स्थानीय लोगों में आक्रोश है. हादसे के कारण के पीछे प्रबंधन की लापरवाही की बात भी सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि बंकर में कोयला अधिक मात्रा में होने की वजह से यह हादसा हुआ है.
अब तक हादसे के स्पष्ट कारणों का खुलासा नहीं हुआ है.बताया जा रहा है कि बायलर गर्म होने के कारण हादसा हुआ. वहीं, इसी वजह से राहत बचाव कार्य में भी काफी दिक्कत आ रही है.